• img-fluid

    मार्क जकरबर्ग ने अपनी पालतू बकरियों के नाम रखे इसे की खूब ट्रोल हो रहा पोस्ट

  • May 15, 2021

     

    नई दिल्ली । फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) और को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में अपने एफबी अकाउंट (Fb account) पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दो पालतू बकरियों (Pet goats) की तस्वीर साझा की. मार्क जकरबर्ग ने उन दोनों ही बकरियों के नाम भी रखे हैं. दोनों के ही नाम इतने स्टाइलिश है कि उनके पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

    पालतू बकरियों के नाम मैक्स और बिटक्वाइन

    मार्क जकरबर्ग ने यह पोस्ट 11 मई को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पालतू बकरियों के नाम मैक्स (Max) और बिटक्वाइन (Bitcoin) बताया. इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट को खूब ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया कि बकरियों का ऐसे कौन रखता है. इतना ही नहीं, कुछ ही समय बाद बिटक्वाइन इन्वेस्टर्स (Bitcoin investors) भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करने लगे.


    पोस्ट पर एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स

    क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में दुनियाभर के लोग इंवेस्ट करके लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं.  तस्वीर में ये दोनों बकरियां चिल करते हुए और घास पर लेटे हुए क्यूट लग रही हैं. अधिक दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को केवल एक दिन से भी कम समय में 1 मिलियन से अधिक लाइक्स और 200 हजार से अधिक कमेंट्स (Comments) मिले. 

    Share:

    बच्‍चे के मुंह में छेद समझ अस्‍पताल पहुंची मां, सच्‍चाई जानकर हुई शर्मिंदा

    Sat May 15 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक 24 साल की महिला बैकी स्टाइल्स (Backy styles) उस समय घबरा गईं जब अपने 10 महीने के बेटे हार्वे (Harvey) की नैपी बदल (Nappy changing) रही थीं और उसी दौरान उसके मुंह के अंदर एक ‘छेद’ देखा(Saw a ‘hole’ inside the mouth). बच्चे के मुंह में यह छेद महिला को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved