इंदौर (Indore)। इमली बाजार (tamarind market) से राजबाड़ा (Rajwada) के बीच सडक़ निर्माण का अधिकांश काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत पूरा हो गया है, लेकिन इमली बाजार चौराहे से मरीमाता के बीच काम रुका पड़ा है। 50 से ज्यादा मकानों के बाधक हिस्से और कुछ धर्मस्थलों की बाउंड्रीवॉल व अन्य निर्माणों के चलते निगम ने वहां काम अधूरा छोड़ दिया है, जिससे रहवासियों की फजीहत हो रही है।
नगर निगम ने मरीमाता से इमली बाजार होते हुए राजबाड़ा तक की सडक़ का काम दो हिस्सों में शुरू कराया था। सबसे पहले काम मरीमाता चौराहे से जनकार्य विभाग ने शुरू किया था। वहां कुछ हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य पूरा किया गया, लेकिन सदर बाजार और उसके आसपास से लेकर अन्य हिस्सों में अब बाधक निर्माणों के कारण काम अधूरा पड़ा है। विशाल गड््ढे खोदकर लाइनें बिछाने का काम चल रहा था, वह भी अब बंद हो गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां पुरानी बसाहट के मान से कई मकान सडक़ किनारे हैं।
नपती तथा निशान लगाने की कार्रवाई के दौरान सेंटर लाइन को लेकर हंगामा हुआ था। करीब 50 से ज्यादा मकानों के हिस्से दोनों छोर पर बाधक हैं। बाधाओं को हटाने के पहले निगम ने मरीमाता चौराहे से लेकर जहां तक साइट क्लीयर थी, वहां तक सडक़ का निर्माण कार्य लाइनें बिछाने के साथ-साथ पूरा कर लिया है, जबकि अन्य हिस्सों में सडक़ खुदी पड़ी है, जिससे रहवासी परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने दो दिन पहले निगम अफसरों को भी शिकायत की थी। दूसरी ओर इमली बाजार से राजबाड़ा तक सडक़ का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने शुरू किया था, जो अधिकांश हिस्सों में पूरा कर लिया गया है। कुछ जगह डे्रनेज लाइनों और अन्य लाइनों को जोडऩे का काम शेष है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved