img-fluid

Margashirsha Month 2023 : इस महीने में जप, तप और ध्यान से हर बिगड़े काम बन जाते, जानें इसका महत्व और लाभ

November 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। हिन्दू पंचांग (hindu almanac)का नौवां महीना मार्गशीर्ष (route head)है. मार्गशीर्ष माह को बहुत महत्वपूर्ण (Important)माना गया है. इसे अगहन का महीना (month)भी कहते हैं. मार्गशीर्ष का महीना कृष्ण भक्तों के लिए विशेष है. कहते हैं इस महीने में जप, तप और ध्यान से हर बिगड़े काम बन जाते हैं. इस महीने में कान्हा के मंत्रों का जाप करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस बार मार्गशीर्ष का महीना 28 नवंबर से शुरू 26 दिसंबर तक रहेगा.

मार्गशीर्ष महीने का महत्व


मार्ग शीर्ष माह को हिन्दू शास्त्रों में सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. भगवान गीता में कहते हैं कि – महीनों में, मैं मार्गशीर्ष हूं. इसी महीने से सतयुग का आरम्भ माना जाता है. कश्यप ऋषि ने भी इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी. यह महीना जप, तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना गया है. इस महीने पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फलदायी होता है.

क्यों खास है मार्गशीर्ष?

सतयुग में देवों ने मार्गशीर्ष की प्रथम तिथि को ही वर्ष प्रारंभ किया. मार्गशीर्ष मास में विष्णुसहस्त्र नाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ जरूर करें. इस माह में शंख में पवित्र नदी का जल भरें और फिर इसे पूजा स्थान पर रखें. शंख को भगवान के ऊपर से मंत्र जाप करते हुए घुमाएं. इसके बाद शंख में भरा जल घर की दीवारों पर छीड़कें. इससे घर में शुद्धि बढ़ती है. शांति का वास होता है. मार्गशीर्ष की पूर्णिमा को चन्द्रमा की पूजा जरूर करनी चाहिए. मार्गशीर्ष की पूर्णिमा को ही ‘दत्तात्रेय जयन्ती’ मनाई जाती है.

मार्गशीर्ष माह के लाभ

मार्गशीर्ष में मंगल कार्य विशेष फलदायी होते हैं. इस महीने में श्रीकृष्ण की उपासना और पवित्र नदियों में स्नान विशेष शुभ होता है. इस महीने में संतान से संबंधित वरदान बहुत सरलता से मिलता है. चन्द्रमा से अमृत तत्व की प्राप्ति भी होती है और कीर्तन करने का फल अमोघ होता है.

मार्गशीर्ष में कैसे चमकाएं किस्मत?

इस महीने में नित्य गीता का पाठ करें. भगवान कृष्ण की ज्यादा से ज्यादा उपासना करें. कान्हा को तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं और उसे प्रसाद की तरह ग्रहण करें. पूरे महीने “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. अगर इस महीने किसी पवित्र नदी में स्नान का अवसर मिले तो जरूर करें.

Share:

गुरु खोलेंगे 3 राशियों की किस्मत का पिटारा, चाल बदलकर देंगे महा लाभ

Tue Nov 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। कुछ दिनों में दिसंबर (December)की शुरुआत होने वाली है दिसंबर के आखिर में गुरु (Teacher)अपनी चाल बदलेंगे। 31 दिसंबर के दिन गुरु मार्गी (Margie)होंगे। वहीं, गुरु की चाल बदलते ही गजलक्ष्मी (Gajalakshmi)राजयोग का निर्माण (Construction)भी होगा। ऐसे में नए साल की शुरुआत शुभ योग में होगी। सुबह 7:08 मिनट पर गुरु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved