भोपाल। कोरोना वायरस का असर न सिर्फ इंसानी स्वास्थ पर पड़ रहा है, बल्कि ये इंसानी व्यवस्थाओं पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है। मार्च के महीने से लेकर अब तक जितने भी त्यौहार-आयोजन गुजरे उन सभी पर कोरोना का असर रहा। इसी तरह अब स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी कोरोना के असर के चलते सिकुड़ सा गया है। प्रदेशभर में सिर्फ भोपाल में ही सरकारी समारोह आयोजित होगा। हालांकि, यहां भी हर साल जैसी परेड नहीं होगी। सिर्फ 8 टुकडिय़ों को समारोह में शिरकत के करने की अनुमति होगी। वो भी परेड न कर मैदान में एक जगह खड़ी रहेगी। समारोह के दौरान मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सिर्फ 500 लोगों को शामिल किया जाएगा।
सिर्फ 8 दल होंगे शामिल
बता दें कि, अब तक स्वतंत्रता दिवस की परेड में 18 टुकडिय़ां शामिल होती थीं। कोरोना संकट के कारण इस बार सिर्फ आठ दल ही समारोह में शामिल हो सकेंगे। स्काउट गाइड, एनसीसी, शौर्य दल और सेना के रिटायर जवानों की टुकड़ी इस बार आयोजन में शामिल नहीं होंगी।
केवल आठ दल ही समारोह में शामिल होंगे, इनमें महिला प्लाटून, जिला पुलिस बल, स्पेशल आम्र्ड फोर्स फोर्स, एसटीएफ (एसएएफ), होमगार्ड, जेल और पुलिस बैंड के सदस्य शामिल होंगे।
मार्च पास्ट में दिखेगी सोशल डिस्टेंसिंग
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले और जवानों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। हर दल और जवान के बीच करीब 6 फीट दूरी बनाकर रहेंगे। हर टुकड़ी में अब तक 45 जवान शामिल होते थे, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए टुकड़ी में सिर्फ 28 जवान और उनके प्लाटून कमांडर मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved