मैराथन को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के भी होंगे प्रयास
इंदौर। एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) सुधार, प्लास्टिक (Plastic) के इस्तेमाल पर रोक और पानी (Water) को सहेजने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग (Rain Water Harvesting) जागरूकता के लिए कल सुबह एक मैराथन होने जा रही है। मैराथन (Marathon) को वल्र्ड रिकॉर्ड (World Record) में दर्ज करवाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस फैमिली मैराथन (Family Marathon) में स्कूली बच्चे (School Children) अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।
इसका आयोजन मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल (Modern International School) फिट इंडिया अभियान (Fit India Campaign) के तहत कर रहा है। मैराथन में शामिल स्कूली बच्चे और लोग स्लोगन्स के माध्यम से संदेश देंगे। इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) सुधार, प्लास्टिक (Plastic) के इस्तेमाल पर रोक और पानी को सहेजने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग जागरूकता के साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट के समय गाड़ी बंद करने, पौधे लगाने, स्वच्छता रखने के संदेश भी शामिल होंगे। रैन वाटर हार्वेस्टिंग आज के समय की जरूरत है, जिसे देखते हुए निगम के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस मैराथन से इसे जोड़ा गया है। फैमिली मैराथन में 300 से ज्यादा परिवार शामिल होंगे। मैराथन कल सुबह 6 बजे एमआर-10 से विजयनगर चौराहा होते हुए मेघदूत पर खत्म होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved