• img-fluid

    50 दिखावटी वोट डालकर मतदान से डेढ़ घंटा पहले होगा माकपोल

  • May 01, 2024

    • उम्मीदवार या उसका प्रतिनिधि अगर मौजूद नहीं रहता है तो १५ मिनट का करेंगे इंतजार, १०० मीटर के दायरे में मोबाइल के उपयोग पर भी रहेगा प्रतिबंध

    उज्जैन। 13 मई को उज्जैन में मतदान होना है, जिसकी तैयारियों में जिला निर्वाचन कार्यालय जुटा है। दूसरी तरफ आयोग द्वारा भेजे गए तीनों प्रेक्षकों ने भी अपना जिम्मा संभाल लिया है। मतदान प्रारम्भ होने से डेढ़ घंटे पहले सभी केन्द्रों पर मौजूद मशीनों पर 50-50 फर्जी यानी दिखावटी वोट डालकर मॉकपोल किया जाएगा। मॉकपोल के लिए उम्मीदवार उनके प्रतिनिधि का 15 मिनट इंतजार करेंगे। उसके बाद पीठासीन अधिकारी मॉकपोल की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे। वहीं मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का उपयोग भी हर बार की तरह प्रतिबंधित रहेगा।



    लोकसभा का चुनाव कराने नियुक्त मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केन्द्र में वास्तविक मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल (दिखावटी मतदान) कराना होगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मॉक पोल में कम से कम 50 मतों का होना चाहिए और इसे उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कराना चाहिए। पीठासीन अधिकारी को मॉक पोल के परिणामों से मतदान अभिकर्ताओं को अवगत कराना होगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व मॉक पोल (दिखावटी मतदान) करायेंगे। मॉक पोल प्रारम्भ करते समय कम से कम दो अभ्यर्थियों के मतदान अभिकत्र्ता उपस्थित रहना चाहिये। यदि मॉक पोल के समय कोई भी मतदान अभिकत्र्ता उपस्थित न हो, ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी अधिक से अधिक 15 मिनट मॉक पोल शुरू करने के लिये प्रतीक्षा कर सकता है, और यदि तब भी कोई मतदान अभिकत्र्ता नहीं आते हैं तो पीठासीन अधिकारी मॉक पोल शुरू कर सकते हैं। मॉक पोल में यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदान कोष्ठ में सभी अभ्यर्थियों के लिए मत डाले गये हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार मॉक पोल (दिखावटी मतदान) प्रारंभ करने के पहले ईव्हीएम की बैलेट यूनिट तथा वीपेट को मतदान प्रकोष्ठ में रखना होगा, जबकि ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी अथवा उस मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा, जो बैलट यूनिट और व्हीव्हीपेट मशीन सही प्रकार से जोडऩे के बाद कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल करेगा। मॉक पोल में डाले गये मतों का अभिलेख पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी को रखना होगा। मॉक पोल की व्हीव्हीपेट की पर्चियों को भी इनके पीछे के भाग में मॉक पोल पर्ची की रबर सील लगानी होगी और इन पर्चियों को मोटे काले कागज के लिफाफे में रखकर पीठासीन अधिकारी की सील से मुहरबन्द और हस्ताक्षर कर सुरक्षित रखना होगा। वहीं मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किये हैं। आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किये गये शासकीय सेवक ही मोबाइल फोन के उपयोग हेतु अधिकृत होंगे।

    Share:

    लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू

    Wed May 1 , 2024
    लखनऊ: दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कुछ स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई है. दिल्ली में डीपीएस और अन्य बड़ी स्कूलों में एक ई मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की दी गई थी जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved