नई दिल्ली। डिजिटल मैपिंग (digital mapping) करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (mapmyindia) के आईपीओ (IPO) ने बाजार में जबर्दस्त शुरुआत की है। इस स्टार्टअप कंपनी (start-up company) का शेयर 53 प्रतिशत बढ़कर 1,581 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि डिजिटल मैपिंग (digital mapping)करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (mapmyindia) को राकेश वर्मा और उनकी पत्नी रश्मि वर्मा चलाती हैं। आईपीओ से मैपमाईइंडिया की संपत्ति 44 अरब रुपये को पार कर गई है। मैपमाईइंडिया डिजिटल नक्शे और इससे जुड़े डेटा बेचती है। डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी का नाम सीई इन्फो सिस्टम लि. है. बीएसई में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिए रखे गए 70,44,762 शेयरों के बदले 4,33,94,624 शेयरों के लिए बोलियां आईं। कंपनी ने अभी हाल में एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
बता दें कि मैपमाईइंडिया के शेयर मंगलवार को 53 परसेंट के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 1,033 रुपये है, लेकिन बीएसई पर 53.04 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ इसने 1,581 रुपये पर शुरुआत की। आगे चलकर 53.61 फीसदी की बढ़त देखी गई और शेयर के दाम 1,586 रुपये पर पहुंच गए। एपल और अमेजॉन जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां मैपमाईइंडिया से सॉफ्टवेयर खरीदती हैं।
ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में राकेश वर्मा अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं कि जब काम शुरू किया था तब मैपिंग डेटा की लोगों को समझ नहीं थी। आज स्थिति यह है कि डेटा मैपिंग के बिना आज कोई बिजनेस, उद्योग, सरकारी कंपनियां या मंत्रालय नहीं चलते हैं।
राकेश वर्मा और रश्मि वर्मा ने 90 के दशक में मैपमाईइंडिया कंपनी की शुरुआत की थी। उस वक्त भारत में इंटरनेट जैसी सुविधा नहीं थी। वर्मा दंपति ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। दोनों को अपने बिजनेस आइडिया पर बहुत भरोसा था। दोनों ने नौकरी भी बड़ी कंपनियों में की। राकेश वर्मा जनरल मोटर्स में ओहदेदार अधिकारी रहे तो रश्मि वर्मा भी कंप्यूटर डेटाबेस पर बहुत काम किया। एक बड़ा सपना लेकर दोनों भारत लौटे और मैपमाईइंडिया की स्थापना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved