• img-fluid

    एलिवेटेड ब्रिज के लिए मिला पानी और सीवर लाइन का मैप

  • March 08, 2024

    पीडब्ल्यूडी ने ली राहत की सांस, कई दिनों से हो रहा था इंतजार

    इंदौर। आखिरकार एबी रोड (AB Road) पर बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS corridor) पर बिछाई गई पानी और सीवर लाइन का मैप पीडब्ल्यूडी को मिल गया है। कई दिनों से विभाग यह जानने के लिए नगर निगम और आईडीए से नक्शा मांग रहा था कि रोड पर पानी और सीवर लाइन आखिर बिछी कहां हैं।


    यह ब्रिज एमआर-9 चौराहे से नौलखा के बीच बनाया जाना है। इसे लेकर जनवरी से नगर निगम से दोनों लाइनों के नेटवर्क की जानकारी मांगी गई थी, ताकि निर्माण के दौरान पानी या सीवर लाइन क्षतिग्रस्त न हो। पानी की लाइन संबंधी जानकारी नगर निगम के नर्मदा प्रोजेक्ट विभाग को देना थी, जबकि बीआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण करते समय आईडीए ने सीवर लाइन बिछाने का काम किया था। इसलिए सीवरेज से गुजरने वाले सीवरेज नेटवर्क की जानकारी आईडीए को देना थी। हालांकि दोनों ही विभाग काफी समय तक यह जानकारी नहीं दे पाए, इसलिए पीडब्ल्यूडी की सांसें ऊपर-नीचे हो रही थीं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब नगर निगम ने पानी की लाइन की जानकारी दे दी है और आईडीए ने नगर निगम के जरिए सीवरेज नेटवर्क की जानकारी दे दी है। अब विभाग यह जांचने में लगा है कि कहीं एलिवेटेड ब्रिज के पिलर के नीचे या बहुत करीब दोनों लाइनें तो नहीं गुजर रही हैं।

    इस महीने शुरू होना है काम
    अफसरों का कहना है कि एलिवेटेड ब्रिज का काम किसी भी सूरत में इसी महीने शुरू होना है। जमीन के भीतर बोरिंग कर पत्थरों और मिट्टी की जांच का काम तेजी से हो रहा है। जल्द प्रशासनिक समन्वय के साथ एलआईजी तिराहा तरफ ब्रिज के पिलर की खुदाई शुरू कर दी जाएगी।

    Share:

    दूसरे शहरों में रह रही बहनों और अंकल को भी दहेज प्रताडऩा का आरोपी बना दिया

    Fri Mar 8 , 2024
    हाई कोर्ट ने खारिज की एफआईआर इंदौर। कई सालों से दूसरे शहरों में रह रही पति (Husband) की दो विवाहित बहनों (Sisters) और अंकल (Uncle) को भी दहेज के लिए प्रताडऩा देने और क्रूर व्यवहार करने का आरोपी बना दिया। हाईकोर्ट (HC) ने इन तीनों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर और ट्रायल कोर्ट में चल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved