बीजापुर। जिले के मुरकीनारसे सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग में आवापल्ली की ओर रवाना हुए थे। वापसी के दौरान पुसगुड़ी के पास नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने के लिये आईईडी प्लांट करने की योजना थी। नक्सली पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर बैग में रखे टिफिन बम को छोड़कर भाग खडे हुए। बीडीएस टीम ने मौके से बैग को सुरक्षित जांच के बाद 04 किग्रा का एक नग 02 किग्रा के दो नग टिफिन बमएवं 01 पाइप बम बरामद किया, साथ ही बैग से बिजली का तार, डेटोनेटर,बैटरी, स्वीच, 02 पि_ू व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।
उदयपुर। उदयपुर जिले के झल्लारा थाना के थानाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने रेत से भरा डम्पर छोडऩे की एवज में 35 हजार रुपये मांगे थे। मंगलवार को यह राशि लेते समय एसीबी की टीम ने थानाधिकारी को दबोच लिया। थानाधिकारी सहित एक हैडकांस्टेबल […]