img-fluid

अपने नेताओं की गिरफ्तारी के‍ खिलाफ माओवादियों का झारखंड बंद,चाईबासा में उड़ाया रेल ट्रैक

November 20, 2021

रांची। झारखंड (Jharkhand) में माओवादी नेता प्रशांत बोस और शीला की गिरफ्तारी (Maoist leader Prashant Bose and Sheela arrested) के विरोध में माओवादियों ने 24 घंटे के बंद का आह्वान(Maoists call for 24-hour bandh) किया है. प्रशांत बोस और शीला की गिरफ्तारी (Prashant Bose and Sheela arrested) के विरोध में माओवादियों का झारखंड बंद आज है. बंद के आह्वान के बीच माओवादियों ने चाईबासा में रेल पटरी पर लैंडमाइंस लगाकर विस्फोट (Explosion by planting landmines on railway tracks in Chaibasa) कर दिया जिससे हावड़ा-मुंबई रेल रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित (Train operations disrupted on Howrah-Mumbai rail route) हो गया. घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब दो बजे की है.

जानकारी के मुताबिक प्रशांत बोस और शीला की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने आज बंद का आह्वान किया है. बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार-शनिवार की देर रात करीब दो बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के चाईबासा में लैंडमाइंस लगाकर माओवादियों ने रेल पटरी उड़ा दी. रेल पटरी उड़ाए जाने की ये घटना सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच हुई.

बताया जाता है कि जिस समय रेल पटरी पर विस्फोट हुआ, उसके कुछ ही समय बाद मुंबई-हावड़ा मेल गुजरने वाली थी. विस्फोट की तेज आवाज के बाद मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया गया. माओवादियों ने विस्फोट कर अप और डाउन, दोनों तरफ की रेल लाइन उड़ा दी जिससे ट्रेन का परिचालन ठप हो गया. नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में भी रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है . माओवादियों ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta) के बीच रेल पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. वारदात के बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. रेलवे की टीम ने पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा है. 18636 सासाराम-रांची और 08310 जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन गया, कोडरमा, मुरी के रास्ते होगा. रेलवे ने 03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल और 03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज रद्द कर दिया है.

गौरतलब है कि भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो का सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को झारखंड पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस के साथ उसकी पत्नी शीला बोस को भी पकड़ा था. प्रशांत बोस भाकपा माओवादी में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है. वह बिहार और झारखंड में संगठन का सबसे बड़ा चेहरा था.

Share:

24 घंटे पहले ही इंदौर में शुरू हो गया नम्बर 1 का जश्न

Sat Nov 20 , 2021
अग्निबाण की खबर का असर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के साथ शिवराज ने भी ट्वीट करते हुए कहा इंदौर।  आज 11 बजे दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Cleanliness Survey-2021)  के परिणामों की घोषणा के साथ अवॉर्ड वितरण समारोह (Award Distribution Ceremony) आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इंदौर (Indore) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved