img-fluid

फॉलोअर्स के उकसावे पर माओ ने पी लिया कीटनाशक

October 21, 2021

सोशल मीडिया (social media) यानि इंटरनेट (Internet) की दुनिया इतनी अजीबोगरीब है, कब कौन के साथ क्‍या हो जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही मामला चीन में देखने को मिला जहां एक 25 साल की एक चीनी सोशल मीडिया स्टार (Chinese Social Media Influencer) को लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान उसके ही फॉलोअर्स ने पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसाया और ऐसा करने बाद लड़की की मौत हो गई।
‘डेली स्टार’ के मुताबिक पेस्टिसाइड पीने के बाद जब 25 वर्षीय माओ की हालत बिगड़ी तो उन्होंने खुद के लिए एंबुलेंस भी बुलाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर माओ ने अपने आखिरी वीडियो में खुद कहा था कि यह शायद मेरा अंतिम वीडियो है क्योंकि मैं लंबे समय से अवसाद (Depression) से पीड़ित हूं।



‘डेली स्टार’ के मुताबिक 14 अक्टूबर को माओ ज़ी के साथ ये हादसा हुआ था. इसके अगले दिन उनकी मौत हो गई। माओ के एक दोस्त ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थीं। उनका इरादा पेस्टिसाइड पीकर खुद की जान लेने का नहीं था वो सिर्फ बॉयफ्रेंड का अटेंशन पाना चाहती थीं। जब माओ ने पेस्टिसाइड पिया था, उस वक्त हज़ारों लोग उन्हें लाइव देख रहे थे। चीनी मीडिया के अनुसार, लाइव के दौरान कई फॉलोअर्स ने माओ को पेस्टिसाइड “जल्दी से पीने” के लिए उकसाया था।



विदित हो कि जब उसने अपनी जान देने के लिए पेस्टिसाइड पिया तब उसे हज़ारों लोग लाइव देख रहे थे। लुओ के डुओयिन पर 6 लाख 70 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे, लेकिन किसी ने उस वक्त उसे ये खतरनाक कदम उठाने से नहीं रोका। इससे पहले भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स के लाइव चैट में सुसाइड करने की घटनाएं आ चुकी हैं।

Share:

Urfi Javed ने पहना ऐसा आउटफिट, लोग हुए कन्फ्यूज- बैकलेस या टॉपलेस?

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (TV Actress Urfi Javed) आए दिन अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल (Troll)होती रहती हैं. उनके अंदाज को देखकर तो यही लगता है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता तभी तो वो अगली बार और भी हॉट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved