• img-fluid

    पर्थ टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी हुए घायल

  • November 18, 2024

    नई दिल्‍ली। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बहुप्रतिक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने में अब बस चंद दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बैटिंग कॉम्बिनेशन की परेशानी और बढ़ गई जब शनिवार को टीम के बल्लेबाज शुभमान गिल भी चोटिल हो गए। भारतीय टीम (Indian Team) कब की ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और तैयारियां शुरू कर चुकी है। वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ी भी अभ्यास कर रहे हैं।

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर को होगा। पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले चोटों की चिंता ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। फैंस भी सहम गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारत और भारत ए टीम में खेले जा रहे इंट्रा स्क्वॉड मैच में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आईं थी।

    भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा भारतीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी मैच के दौरान चोट लग गई थी। एक साथ इतने खिलाड़ियों का चोटिल होना भारत के लिए वाकई चिंताजनक है, लेकिन इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल की चोट पर अपडेट दिया है।



    दरअसल केएल राहुल ने खेलना शुरू कर दिया है। राहुल ने रविवार को नेट प्रैक्टिस की है, जिसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। BCCI के मुताबिक मैच सिमुलेशन के पहले दिन कोहनी पर चोट लगने के बाद, केएल राहुल ठीक हो गए हैं और आगे खेलने के लिए उत्सुक हैं।

    राहुल (Rahul) ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले शुरूआती टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं दूर हो गईं हैं। चोटिल शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना के बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए ये बड़ी राहत भरी बात होगी। रोहित हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं।

    कोहनी पर लगी थी गेंद
    बता दें कि वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद उपचार के लिए मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन रविवार को 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।

    राहुल अब ठीक लग रहे हैं और फिजियो अगले कुछ दिनों तक उन पर नजर रखेंगे, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

    गिल खेलना मुश्किल
    गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है तो उनका इस मैच में नहीं खेलना तो लगभग तय है, जिससे केएल राहुल पर्थ में पारी का आगाज कर सकते हैं। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने भी यहां नेट पर कुछ कड़ा अभ्यास किया। भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जायेंगे। सोमवार को आराम का दिन है।

    ‘बैकअप’ के तौर पर साथ रहेंगे पडिक्कल
    इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है। देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे। इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है। उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली।

    शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने मैकाय में पहले मैच में एक शतक जड़ा था। उन्हें भी रूकने के लिए कहा जा सकता है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगी। इसकी जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा-

    देवदत्त ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे। सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक T20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

    Share:

    भगवान राम का तिलकोत्सव आज, जानकी मंदिर के छोटे महंत चढ़ाएंगे तिलक

    Mon Nov 18 , 2024
    अयोध्या: भगवान श्रीराम (Lord Ram) के विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. विवाह अगले महीने 6 दिसंबर को संपन्न होगा. इससे पहले आज यानी सोमवार को तिलक चढ़ाया जाएगा, जिसके लिए नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे. भगवान राम के तिलकोत्सव समारोह (Tilkotsav Celebrations) में शामिल होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved