इंदौर। नया साल (new year) शुरू होने में कल का दिन ही रह गया है। इस बार नववर्ष बेहद ही शुभ संयोग (Auspicious coincidence) में शुरू होगा, जिसमें कई ग्रहों (Planets) के गोचर (Transit) से शुभ संयोग का निर्माण होगा। 1 जनवरी को बुधवार तो है ही, साथ ही इस दिन हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग का संयोग भी बन रहा है।
नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होगी
नए साल 2025 का आरंभ बुधवार से हो रहा है। यह दिन शिवपुत्र कार्तिकेय के छोटे भाई भगवान गणेश की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है। गणेशजी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और इसी दिन से नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होने वाली है। यह संयोग कई वर्षों बाद बना है। इस कारण नया साल और खास हो गया है।
आज साल की अंतिम सोमवती अमावस्या
सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या एक विशेष दिन है। सोमवती अमावस्या आज मनाई जा रही है। यह दिन जीवन में नए बदलाव लाने की संभावना बढ़ा देता है। सोमवार और अमावस्या के संयोजन से सोमवती अमावस्या तिथि के नाम से जानी जाती है, जो पुण्य अर्जन करने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए खास मानी जाती है। इस दिन विशेष उपायों को अपनाकर जीवन के कठिन दौर को खत्म किया जा सकता है।
इन राशियों के लिए ऐसा रहेगा आने वाला 2025
मेष- साल मेष राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वृषभ- इस वर्ष आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन- आपके वैवाहिक जीवन में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
कर्क- आपको अपने बजट का ध्यान रखना होगा ।
सिंह – शनि की शत्रु सप्तम दृष्टि के प्रभाव से आपके साथी के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं।
कन्या- वित्तीय दृष्टिकोण से साल 2025 में आपको मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं।
तुला- साल के आरंभ में मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपके परिश्रम और उत्साह को बढ़ाएगी।
वृश्चिक- सेहत के मामले में आपको ध्यान रखने की जरूरत होगी।
धनु- इस साल 14 मई से गुरु की सप्तम दृष्टि का प्रभाव प्रेम जीवन को स्थिरता प्रदान करेगा।
मकर- इस साल आपको परिश्रम और कड़ी मेहनत करना होगी।
कुंभ- आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
मीन- यह साल जीवन में चुनौतियां और सकारात्मक पल दोनों लेकर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved