• img-fluid

    सड़क, पुलिया, नाली के कई काम शुरू ही नहीं हुए, बोरिंग से नल कनेक्शन घरों के अंदर तक दे दिए

    June 07, 2023

    • जनसुनवाई में एसडीएम से मिले कांग्रेस पार्षद बोले

    नागदा। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से मुलाकात करके शहरहित के कई मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम से कहा कि निर्माण कार्यो में नगर सरकार भेदभाव कर रही है। कांग्रेस के किसी भी वार्ड में सड़क, पुलिया, नाली जैसे काम शुरू ही नहीं हुए। जिस पर एसडीएम ने नपा की तरफ से शामिल हुए अधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द काम शुरू करवाने के निर्देश भी दिए। पार्षदों ने पानी के मुद्दे पर भी एसडीएम के सामने नगर सरकार को घेरा।


    नगर पालिका ने वार्डों में सार्वजनिक बोरिंग की व्यवस्था की है, लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं लोगों को घरों तक कनेक्शन इन बोरिंगों के माध्यम से दे दिए हैं। बोरिंग के हालात ऐसे है कि एक बार चालू करने के बाद इनके बंद होने का कोई समय ही निश्चित नहीं हैं जिससे पानी की बर्बादी होती है। ऐसे में नगर पालिका एक कर्मचारी नियुक्त करके इन बोरिंगों को समय से शुरू करने और बंद करने की व्यवस्था शुरू करें। इसके अलावा नई लाइन से दिए गए नल कनेक्शनों में 15 से 20 मिनट ही पानी आता है। इसका समय बढ़ाकर आधा घंटा किया जाए। मुलाकात के दौरान पार्षद संदीप चौधरी, रेखा राजकुमार राठौर, मेघा धवन, आसिफ हुसैन आदि मौजूद थे।

    Share:

    मुखबिर की मदद से चोरी के आरोपी को पकड़ा

    Wed Jun 7 , 2023
    महिदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता-माल बरामद महिदपुर। नगर के दशहरा मैदान स्थित स्कूल के भंडारगृह में गत दिनों हुई चोरी के मामले में महिदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिदपुर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए एवं मुखबिर की मदद से महज एक दिन के भीतर करीब 1 लाख 60 हजार रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved