इन्दौर। जलूूद में पंपों में आई खराबी के चलते पिछले दो दिनों से शहर में फिर जल संकट की स्थिति बन रही है। कल भी कई टंकियां पूरी तरह खाली थीं तो आज भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। आज खजराना की टंकी के साथ-साथ कई टंकियां खाली रहीं, जिसके कारण सैकड़ों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।
कुछ दिनों पहले से जलूद में दूसरे व तीसरे चरण के पंपों में कचरा आने की शिकायतें आ रही थीं। इसके लिए करीब 4 दिनों तक नर्मदा प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने वहां सफाई कार्य शुरू किया था। नदी के हिस्सों में उतरे कर्मचारियों ने गाद, कचरा निकालने के साथ-साथ पंपों की साफ-सफाई भी की थी। परसों शाम को अचानक तीसरे चरण के पंप में फाल्ट होने के कारण पानी सप्लाय रोकना पड़ा और कल 10 से ज्यादा टंकियां पूरी तरह खाली रही थीं। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक आज भी खजराना की टंकी पूरी तरह खाली रही, जबकि 6 टंकियां स्कीम नं. 71, अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, स्नेह नगर, सदर बाजार, बर्फानीधाम की टंकियां आधी-अधूरी भर पाईं, जिसके कारण कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। इनमें मध्य क्षेत्र के कई इलाकों से लेकर बायपास की कालोनियों और हवा बंगला क्षेत्र में बनी कई कालोनियों में पानी नहीं मिलने पर लोग कंट्रोल रूम और झोनलों पर फोन लगाकर शिकायत दर्ज करवाते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved