नई दिल्ली । मेगा थ़ॉट फेस्ट (Mega Thought Fest) में कई दिग्गजों ने विचार रखे (Many veterans expressed their views), इनमें अमित शाह (Amit Shah) डेविड कैमरुन (David Cameron), हामिद करजई (Hamid Karzai) शामिल थे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 17 जून को शिखर सम्मेलन का मुख्य भाषण दिया।
भारत के एक मीडिया नेटवर्क ने ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट’ शीर्षक से अपने दो दिवसीय मेगा थॉट फेस्ट आयोजित किया । यह समारोह 17-18 जून को नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित हुआ ।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 जून को प्रोसिडिंग्स की शुरुआत की। इसमें कुछ जाने-माने नीति निर्माता और शीर्ष कैबिनेट मंत्री शामिल हुए, जबकि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया । सभी 15 केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों ने भारत के लिए अपने विश्व गुरु दृष्टिकोण को साझा किया।
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ‘इंडिया इन द न्यू इंटरनेशनल ऑर्डर’ थीम पर बोले। इसके अलावा अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ‘आतंकवाद : मानवता का दुश्मन’ के मुद्दे पर अपने विचार रखे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved