• img-fluid

    कोलंबिया में लैंडस्लाइड से मलबे में दबे बस समेत कई वाहन, 33 लोगों की मौत

  • December 06, 2022

    नई दिल्ली। कोलंबिया (Colombia) के रिसाराल्डा प्रांत में बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड (landslide) में एक बस और अन्य वाहन दब गए, जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोमवार को घटना पर शोक जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ इस मुश्किल समय में साथ खड़ी है.

    कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा (Interior Minister Alfonso Prada) ने बताया कि इस घटना से हम सभी बेहद दुखी हैं. हमें अब तक 3 नाबालिगों समेत 33 शव मिल चुके हैं. इसके अलावा 9 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.

    कोलंबिया की राजधानी बोगोटा (capital Bogota) से करीब 230 किमी दूर कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर कोलम्बिया के एक पहाड़ी इलाके में पुएब्लो रिको और सांता सेसिलिया के गांवों के बीच यात्रा करते समय रविवार को लैंडस्लाइड में बस समेत कई वाहन दब गए थे.


    ‘ड्राइवर ने की थी बस बचाने की कोशिश’
    मलबे में दबी बस कोलंबिया के तीसरे सबसे बड़े शहर कैली और कोंडोटो नगर पालिका के बीच रास्ते में थी. अधिकारियों के अनुसार, इसमें लगभग 25 यात्री सवार थे. हादसे में बचे एक शख्स ने बताया कि ड्राइवर ने बस को बचाने का काफी कोशिश की, जब मलबा नीचे आ रहा था और बस उससे थोड़ी पीछे थे. रेडियो स्टेशन से बात करते हुए शख्स ने बताया कि जब हादसा हो गया तो भी ड्राइवर बस बैक करने की कोशिश कर रहा था. घटना में घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

    बीते करीब 15 महीने में 271 की मौत
    कोलंबिया की नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट (UNGRD) ने अनुमान लगाया है कि ला नीना क्षेत्र में इमरजेंसी घटनाओं से अगस्त 2021 से लेकर इस साल नवंबर के बीच 271 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 743,337 की प्रभावित आबादी में से 348 अन्य घायल हो गए.

    Share:

    अब कैश ही नहीं, निकाल सकेंगे सोने के सिक्के, यहां लगा दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड ATM

    Tue Dec 6 , 2022
    हैदराबाद। अब तक लोग देश में एटीएम से सिर्फ पैसे निकालते रहे हैं। लेकिन पहली बार देश में एक ऐसा एटीएम लगा है जिससे आप सोने का सिक्का (gold coin) निकाल सकते हैं। पैसे निकालने वाले सामान्य एटीएम की तरह दिखने वाला यह एटीएम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Capital Hyderabad) में लगाया गया है। सोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved