• img-fluid

    एबी रोड पर सीमेंट-कांक्रीट को तोड़ कई पेड़ों को अकाल मृत्यु से बचाया

  • October 27, 2024

    • असर तो दिखा रही हैं पर्यावरण प्रेमियों की शिकायतें…

    इन्दौर (Indore)। सीएम हेल्पलाइन और एनजीटी यानी ग्रीन ट्रिब्यूनल में शहर के पर्यावरण प्रेमियों की शिकायतें अब रंग ला रही हैं। ऐसी ही एक शिकायत के बाद जनकार्य विभाग ने एबी रोड पर सडक़ किनारे खड़े पेड़ों से सटकर आसपास किए गए सीमेंट-कांक्रीट के पक्के निर्माण को जीसीबी से तोड़ दिया। इस कार्रवाई से दम तोडऩे वाले पेड़ों को नई जिंदगी मिलती नजर आ रही है।

    शहर में पेड़ों के चारों तरफ किए गए सीमेंट -कांक्रीट के पक्के निर्माण के चलते कई पेड़ सूख कर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही पेड़ों को बचाने के लिए शहर के पर्यावरण प्रेमी सम्बन्धित विभागों में महीनों से लगातार शिकायतें करते आ रहे हैं। अब कहीं जाकर पर्यावरण प्रेमियों की शिकायतें असर दिखाने लगी हैं। एनजीटी और सीएम हेल्पलाइन में इन्हीं की शिकायतों के चलते पेड़ों के आसपास के पक्के निर्माण को जनकार्य विभाग नगर निगम द्वारा तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई से एक बार फिर शहर की हरियाली के खत्म होने से बचने की उम्मीदें जागने लगी हैं।


    इसलिए सूख कर दम तोड़ देते हैं पेड़
    पर्यावरण प्रेमी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में सडक़ या सर्विस रोड अथवा फुटपाथ का निर्माण करते वक्त पेड़ के तनों को सीमेंट-कांक्रीट या पेवर ब्लाक से पूरी तरह से सीलपैक कर दिया गया था। इसकी वजह से पेड़ों को जहां पानी नहीं मिल पाता, वहीं सीमेंट के पक्के फर्श के चलते पेड़ों की छाल कट जाती है। इसकी वजह से पेड़ों को प्राकृतिक भोजन नहीं मिल पाता। इसके बाद पेड़ धीरे-धीरे सूख कर दम तोडऩे लगते हैं। इससे तना कमजोर हो जाता है।

    अब पेड़ों के चारों तरफ थालीनुमा क्यारी बनाएंगे
    जनकार्य विभाग के अमजद खान ने बताया कि जहां-जहां की उन्हें शिकायतें मिली हैं, वहां पेड़ों से चिपकाकर आसपास किए गए सीमेंट-कांक्रीट के निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद पेड़ों के चारों तरफ थालनुमा यानी बड़ी थाली की तरह गड्ढा कर उसमें मिट्टी का भराव करेंगे। मिट्टी की वजह से पानी मिलने के कारण पेड़ सूखने से बच जाएंगे।

    दिवाली बाद यहां भी होगी कार्रवाई
    अभी तक शहर में जहां भी पेड़ों के आसपास सीमेंट-कांक्रीट के पक्के निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई हुई है, वहां पर्यावरण प्रेमियों की जागरूकता और सीएम हेल्पलाइन और एनजीटी में लगातार की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। ऐसी ही अन्य शिकायतों के चलते पलासिया चौराहा और पत्रकार कालोनी के बीच नगर निगम के ऑफिस के बाहर औऱ एमआर-9 रोड पर लोटस शोरूम के पास दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    सगाई हो गई थी, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

    Sun Oct 27 , 2024
    इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी सगाई हो चुकी थी। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। खजराना पुलिस ने बताया कि आशीष विहार कॉलोनी के रहने वाले 25 साल के संजय पिता मोहन को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved