इंदौर। रेल मंत्रालय ने देशभर में 1 जनवरी से नया टाइम टेबल लागू कर दिया है। इसके तहत इंदौर आने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और वे पांच-10 मिनट पहले इंदौर आएंगी। इनमें मुख्य रूप से शिप्रा, शांति एक्सप्रेस, पटना-इंदौर एक्सप्रेस और जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट समेत कुछ अन्य ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन अब सुबह 8.10 बजे इंदौर से चलेगी। इसी तरह दूसरी इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 35 मिनट पहले सुबह 10.35 बजे इंदौर से रवाना होगी। इन दोनों ट्रेनों के लक्ष्मीबाई नगर और पालिया आदि स्टेशनों पर आने-जाने के समय में भी काफी बदलाव किया गया है।
सुपरफास्ट ट्रेनों के इंदौर आने का नया समय…
हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस अब 10 मिनट जल्दी रात 12.15 बजे इंदौर आएगी।
गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस अब पांच मिनट जल्दी सुबह 5.50 बजे इंदौर आएगी।
पटना-इंदौर (दोनों ट्रेन) अब तय समय से पांच मिनट जल्दी दोपहर 2.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
जयपुर-इंदौर सुपर अब 10 मिनट जल्दी सुबह 8.20 बजे इंदौर आएगी।
लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस अब 10 मिनट जल्दी रात 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
कोच्चूवैली-इंदौर एक्सप्रेस अब 10 मिनट जल्दी सुबह 4.30 बजे इंदौर आएगी।
यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस 10 मिनट जल्दी सुबह 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट जल्दी 9.05 बजे इंदौर आएगी।
रीवा-महू एक्सप्रेस अब पांच मिनट जल्दी दोपहर 2.15 बजे इंदौर आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved