• img-fluid

    रीवा, पटना, प्रयागराज व शिप्रा समेत कई ट्रेनें मक्सी-गुना होकर चलेंगी

  • April 24, 2023

    • निशातपुरा में विभिन्न कार्यों के लिए 6 मई तक बदले गए रूट

    उज्जैन। निशातपुरा यार्ड में तीसरी लाइन और नॉन/प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण 6 मई तक इस रूट से होकर गुजरने वाली कई गाडिय़ों के रूट बदले गए हैं। इनमें इंदौर से चलने वाली रीवा, पटना, प्रयागराज और शिप्रा (हावड़ा) एक्सप्रेस बदले हुए रूट से जाएंगी। ये ट्रेनें मक्सी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी और मालखेड़ी होकर गुजरेंगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 और 3 मई को जाने वाली 11704 महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस, 30 अप्रैल और 2 मई को रीवा से चलने वाली 11703 रीवा-इंदौर-महू एक्सप्रेस वाया मक्सी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी और मालखेड़ी (बीना छोड़कर) गंतव्य की तरफ जाएंगी। इसी तरह 29 अप्रैल और 2 मई को जाने वाली ट्रेन नंबर 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस और 29 अप्रैल व 2 मई को चलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस भी मक्सी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी और मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर चलाई जाएंगी। इसके अलावा अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भी अलग-अलग तारीखों में इसी रूट से गुजरेंगी।


    महाकाल एक्सपेस भी बदले हुए रूट से जाएगी
    1 मई को जाने वाली ट्रेन नंबर 20416 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस, 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 20415 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस, 3 मई को जाने वाली 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस और 2 मई को चलने वाली 20413 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना होकर चलाई जाएंगी। 30 अप्रैल से 3 मई तक जाने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस और 29 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाली 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस भी मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना रूट से गुजरेंगी। इसी तरह 3 मई को जाने वाली ट्रेन नंबर 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और 1 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस के अलावा 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 19306 कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस मक्सी-रूठियाई-गुना-बीना होकर चलाई जाएंगी। कार्य के दौरान जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तय तारीखों में जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलाई जाएगी।

    Share:

    चंद्रगुप्त होटल की घटना के बाद अब शहर के अन्य होटलों की होगी जाँच, आग सुरक्षा के प्रबंध नहीं मिले तो सील होगी

    Mon Apr 24 , 2023
    उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद शहर में होटल और गेस्ट हाउस तेजी से खुल रहे हैं लेकिन इनमें से एक में भी आग बुझाने के साधन नहीं है और इन बहुमंजिला होटलों में जब आग लगती है तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। महाकाल लोक बनने के बाद शहर में करीब 100 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved