नई दिल्ली । जी20 शिखर सम्मेलन में (In G20 Summit) भाग लेने वाले (Participating) चीनी प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ (Against Chinese Delegation) शुक्रवार को कई तिब्बती नागरिक (Many Tibetan Citizens) उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में (In Majnu Ka Tila North Delhi) एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया (Gathered and Protested) ।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। हमने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है।” उन्होंने कहा कि किसी भी विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इस वीकेंड होने वाले दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन से पहले पुलिस ने शुक्रवार को मजनू का टीला इलाके में बैरिकेडिंग की और अर्धसैनिक बलों सहित बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया।
तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो धुंडुप ने तिब्बत पर चीन के अवैध कब्जे के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने तिब्बत की गंभीर स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और बताया कि जब भी कोई चीनी प्रतिनिधिमंडल किसी स्वतंत्र राष्ट्र का दौरा करता है तो विरोध-प्रदर्शन होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved