• img-fluid

    जब्त वाहनों में कई ने TAX की चोरी की तो कुछ की NOC नहीं आई

  • September 30, 2021

    • आईजी के निर्देश पर पिछले दिनों ऑटो डील से ढाई सौ से अधिक वाहन उठाए गए थे तथा दो ऑटो डील सील किए गए थे-चोरी के वाहन मिलने पर होगी कार्रवाई

    उज्जैन। आईजी के निर्देश पर शहर के ऑटो डील संचालकों के यहाँ से बिकने वाले वाहन जब्त किए गए थे जिनमें कार और दो पहिया वाहन थे। जाँच में वाहनों की एनओसी नहीं मिली है तथा चोरी की भी आशंका है, वहीं दूसरी ओर रोड टैक्स तथा अन्य करों को नहीं भरने की बात सामने आई। शहर में बड़े पैमाने पर वाहनों की खरीदी का काम होता है और बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और अन्य महानगरों से सेकंड वाहन पासिंग कराकर लाए जाते हैं और यहाँ उनकी बिक्री होती है लेकिन उनके कागजात नहीं आते और खरीददार और विक्रेता इन वाहनों की खरी फरोख्त में करों की चोरी करते हैं।


    पुलिस को आशंका थी कि कई वाहन शहर में बिना कागजों के ही चल रहे हैं और ऑटो डील वाले आरटीओ से बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही वाहनों की बिक्री कर देते हैं। इस मामले में पुलिस ने गत दिवस कार्रवाई कर 250 से ज्यादा वाहन जब्त किए थे लेकिन इनके मालिक इतने दिनों बाद भी अब तक कागज पेश करने नहीं आए हैं। ऐसे में पुलिस को इन वाहनों के चोरी के होने की आशंका भी बढ़ रही है। सेकंड हैंड वाहनों की एनओसी जमा होने के बाद ही बिक्री की जा सकती है लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे वाहनों की एनओसी एक माह बाद आती है।

    Share:

    Ashwin की बगावत के कारण Virat Kohli छोड़ना चाहते है कप्तानी ,जानिए क्या है पूरा मामला

    Thu Sep 30 , 2021
    नई दिल्ली। बहुत समय पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक संदेश साझा किया था।जिसमें टी20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद टी20ई में भारतीय कप्तान के पद से इस्तीफे की घोषणा की गई थी। कोहली ने सुझाव दिया कि इस तरह की कठोर कार्रवाई करने का कारण एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved