उज्जैन। आईजी के निर्देश पर शहर के ऑटो डील संचालकों के यहाँ से बिकने वाले वाहन जब्त किए गए थे जिनमें कार और दो पहिया वाहन थे। जाँच में वाहनों की एनओसी नहीं मिली है तथा चोरी की भी आशंका है, वहीं दूसरी ओर रोड टैक्स तथा अन्य करों को नहीं भरने की बात सामने आई। शहर में बड़े पैमाने पर वाहनों की खरीदी का काम होता है और बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और अन्य महानगरों से सेकंड वाहन पासिंग कराकर लाए जाते हैं और यहाँ उनकी बिक्री होती है लेकिन उनके कागजात नहीं आते और खरीददार और विक्रेता इन वाहनों की खरी फरोख्त में करों की चोरी करते हैं।
पुलिस को आशंका थी कि कई वाहन शहर में बिना कागजों के ही चल रहे हैं और ऑटो डील वाले आरटीओ से बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही वाहनों की बिक्री कर देते हैं। इस मामले में पुलिस ने गत दिवस कार्रवाई कर 250 से ज्यादा वाहन जब्त किए थे लेकिन इनके मालिक इतने दिनों बाद भी अब तक कागज पेश करने नहीं आए हैं। ऐसे में पुलिस को इन वाहनों के चोरी के होने की आशंका भी बढ़ रही है। सेकंड हैंड वाहनों की एनओसी जमा होने के बाद ही बिक्री की जा सकती है लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे वाहनों की एनओसी एक माह बाद आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved