img-fluid

केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में कई स्टार होगे शामिल, मेहमानों की लिस्ट में विराट समेत ये बड़े नाम

January 21, 2023

मुंबई (Mumbai) । स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (star cricketer kl rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Bollywood actress Athiya Shetty) की शादी होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. इस स्टार कपल की शादी 23 जनवरी को खंडाला स्थित जश्न बंगला में होगी. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने पहले ही कहा है कि उनकी बेटी की शादी में बहुत करीबी लोग ही शामिल होंगे. फिलहाल केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानों का अंदाजा लगा लिया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि शाहरूख खान (shahrukh khan), विराट कोहली और सलमान खान (Kohli and Salman Khan) जैसी हस्तियां केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में शामिल हो सकती हैं.


सलमान-शाहरूख हो सकते हैं शामिल
हालांकि सुनील शेट्टी की तरफ अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई हैं कि सलमान खान, शाहरूख खान और विराट कोहली उनकी बेटी की शादी में शामिल होंगे. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में सलमान, शाहरूख और विराट में कोई एक हस्ती जरूर शामिल होगी. इन दिनों राहुल और अथिया की शादी की तैयारियां जोरों पर है. सुनील शेट्टी के करीबी लोगों का खंडाला आना-जाना शुरू हो गया है. शादी की रश्म 21 जनवरी से शुरू होगी. इसी दिन लेडीज नाइट संगीत सेरेमनी होगी. सुनील और माना ने मेहमानों के लिए शानदार इंतजाम किए हैं.

साधारण शादी करना चाहते हैं राहुल-अथिया
सुनील शेट्टी और माना अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. 8 बेडरूम के अलावा जश्न बंगला के सामने बड़ा मैदान है. यहीं पर शादी के दौरान बाहरी उत्सव होने की संभावना है. स्विमिंग पूल के पास एक क्विंट कॉर्नर है जो महिलाओं के लिए उपयुक्त जगह है और 21 जनवरी को लेडीज संगीत सेरेमनी यहीं पर होगी. राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. एक्टर सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी और केएल राहुल बहुत की साधारण तरीके से शादी करना चाहते थे.

Share:

जिसकी खातिर बदला जेंडर...वो बेवफा दे गई धोखा, बड़ी अजब-गजब है दो लड़कियों की ये प्रेम कहानी

Sat Jan 21 , 2023
झांसी (Jhansi) । जिसके प्यार में सना ने जेंडर बदलवाने के लिए कई कष्टप्रद सर्जरी कराईं, 12 लाख रुपये खर्च करके सोहेल बनी, वही प्रेमिका धोखा (girlfriend cheating) दे गई। उसने अपना दूसरा प्यार ढूंढ लिया और सोहेल को छोड़ गई। परेशान सोहेल (Sohail) ने कोर्ट में दावा दायर कर दिया। कोर्ट से नोटिस जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved