img-fluid

मोबाइल की जांच में खुल रहे हैं कई राज, तीन थानों की पुलिस से भी था संपर्क में

  • April 03, 2025

    इंदौर। शहर (Indore) में किराए पर तीन होटल (Three hotels) लेकर ड्रग्स सप्लाई (Drugs Supply) करने वाले एक संचालक को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कुछ दिन पहले लाखों की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उसके मोबाइल की जांच से कई राज खुल रहे हैं। बताते हैं कि वह ड्रग्स बेचने के लिए ठेके पर हरियाणा, दिल्ली और पुणे से लड़कियां बुलवाता था। ऐसी आठ लड़कियों के नंबर पुलिस को मिले हैं। वहीं जहां होटल संचालित करता था वहां के थाने की पुलिस से भी वह संपर्क में था, जिसकी अब गोपनीय जांच चल रही है।



    कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने मंगल नगर स्थित एक होटल के संचालक अभिषेक चौरसिया को 51 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उसने शहर में तीन होटल द डिजायर, होटल चंद्रगुप्त और सांई पैलेस किराए पर ले रखी थीं, जहां से वह ड्रग्स का कारोबार करता था। रिमांड खत्म होने पर वह जेल चला गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन का डाटा रिकवर किया है। बताते हैं कि इसमें कई चांैकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। बताते हैं कि उसके मोबाइल से हरियाणा, दिल्ली और पुणे की आठ लड़कियों के नाम और नंबर मिले हैं। इन लड़कियों को उसने ठेके पर यहां बुलाया था और उनके माध्यम से होटल में आने वाले हाईप्रोफाइल ग्राहकों को युवतियां और ड्रग्स उपलब्ध करवाता था। बताते हैं कि पुलिस ने जब छापा मारा था तो होटल में कुछ लड़कियां मिली थीं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। अब वे जांच के दायरे में आ गई हैं। वहीं उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से यह भी पता चला है कि ये तीनों होटल जिन थाना क्षेत्र में थे, वहां के पुलिसकर्मी भी उसके संपर्क में थे। उनके भी नंबर उसके मोबाइल की कॉल डिटेल में मिले हैं। आशंका है कि पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा था। बताते हैं कि यह जानकारी सामने आने के बाद अब कुछ पुलिसकर्मियों की भी गोपनीय जांच शुरू हो गई है। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले तेजाजी नगर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में आजाद नगर थाने के एक प्रधान आरक्षक को भी आरोपी बनाया था। वहीं ड्रग्स तस्करों के साथ फोटो वायरल होने पर विजय नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों को लाइन भेजकर उनकी जांच शुरू कर दी गई है।

    Share:

    4747 नंबर प्लेट की दादागीरी, आगे की नंबर प्लेट तोड़ी, पीछे की मोड़ी

    Thu Apr 3 , 2025
    चार चौराहों पर यातायात नियम तोडऩे वालों के पुलिस ने बनाए 2400 चालान इंदौर। शहर (Indore) में यातायात सुधारने (improve traffic) के लिए पुलिस ने चार प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग (Intensive checking) अभियान चला रखा है। अभियान के तरह अब तक 2400 से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved