img-fluid

आज बदल गई कई नियम, घर बैठे करें आधार से पेनकार्ड लिंक

December 01, 2021

नई दिल्ली। आधार और पैन (Aadhaar and PAN) यह दोनों ही दस्तावेज (Document) मौजूदा वक्त में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक हैं ।1 दिसंबर 2021 से कई नियमों में बदलाव हो गया है। जिनमें आधार-लिंक, पेंशन, बैंक ऑफर आदि शामिल है। आगर आपने पेन कार्ड से आधार लिंक नहीं किया तो यह अपके के लिए परेशानी हो सकती है।

आपको बताते चलें कि, पैन को आधार (aadhaar) से लिंक करना अनिवार्य बना दिया गया है। पैन को आधार से लिक करने की समय सीमा को आगे भी बढ़ा दिया गया है। वहीं पेशनधारियों के लिए भी जीवन प्रमाण पत्र भी जमा करने की समय सीमा समाप्‍त हो गई है और आज से नियम में बदलाव कर दिया गया है, जबकि क्रेडिट कार्ड, एलआईसी, सेविंग बैंक के नियमों में बदलाव किए गए हैं। जबकि इससे पहले पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर थी।
बता दें कि हाल ही में पैन से आधार से लिंक करने को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank Of India ने एक ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचित भी किया है। SBI ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि, “हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और बिना किसी रुकावट के बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।”
आइए जानते हैं कि, पैन से आधार को लिंक करने के पूरे प्रॉसेस के बारे में।



पैन से आधार को लिंक करने का पूरा प्रॉसेस
पैन से आधार को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के इफाइलिंग पोर्टल (income tax filing portal) पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट पर आपको बाईं तरफ में ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया टैब खुल कर सामने आएगा। उस नए टैब में आपको PAN नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करके और कैप्चा कोड भरकर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं।

लिंक स्टेटस चेक करने का प्रॉसेस
पैन आधार लिंक के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर आधार स्थिति पर जाकर incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर क्लिक करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको अपनी पैन और आधार संख्या को दाखिल करना होगा। अब आपको ‘लिंक आधार स्थिति देखें’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको, पैन-आधार लिकिंग का स्टेटस दिख जाएगा।

Share:

किसान आंदोलन: पंजाब के 32 किसान संगठनों की होगी बैठक, संयुक्त किसान मोर्चा चार दिसंबर को लेगा फैसला

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए पंजाब के 32 जत्थेबंदियों की बुधवार को बैठक बुलाई गई है। सिंघु बॉर्डर पर अब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चार मार्च होगी जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि, आज 32 किसान संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved