img-fluid

मतगणना के दौरान कई रास्ते रहेंगे बंद… यातायात पुलिस ने जारी किया प्लान

December 02, 2023

कल सुबह 6 बजे से लागू होगा प्लान

इंदौर। कल नेहरू स्टेडियम में मतगणना के दौरान कई रास्तों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने कल सुबह 6 बजे से ही रास्तों को परिवर्तित करने को लेकर प्लान जारी कर दिया है।


आम नागरिकों को परेशानी ना हो, इसे देखते हुए मतगणना के दौरान होमगार्ड टी से मेडिकल हॉस्टल चौराहा, जिम खाना से रेसीडेंसी तिराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा से पानी की टंकी, रेडियो कॉलोनी से मुस्ताक अली चौराहा से जीपीओ चौराहा, आजाद नगर जेल तिराहा से पानी की टंकी, शिवाजी वाटिका पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित चौराहा से होमगार्ड टी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आपातकालीन वाहन इस दौरान आवागमन कर सकेंगे। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी यातायात पुलिस ने की है। मीडिया और पत्रकारों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एसबीआई बैंक कैंपस में की गई है। वहीं, मतगणना में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों की इंट्री नेहरू स्टेडियम गेट नंबर 3 से होगी। इस दौरान इनके वाहन शिवाजी वाटिका प्रतिमा से एसबीआई बैंक तिराहा के मध्य स्थित सर्विस रोड पर पार्क कर सकेंगे। यातायात अधिकारियों के अनुसार, नेहरू स्टेडियम एनसीसी गेट से सांवेर, देपालपुर, इंदौर 3 एवं इंदौर 4 विधानसभा के मतगणना अभिकर्ता, प्रतिनिधि की इंट्री होगी। वहीं, मुश्ताक अली गेट से राऊ, महू, इंदौर 1 इंदौर 2 एवं इंदौर 5 के मतगणना अभिकर्ता, प्रतिनिधि इंट्री ले सकेंगे। इनके वाहन जिमखाना ग्राउंड और बंगला नंबर 4 पर पार्क हो सकेंगे।

Share:

लूट की घटनाएं 500 प्रतिशत तक बढ़ीं 80 प्रतिशत मामलों में आरोपी धराए

Sat Dec 2 , 2023
इंदौर।  शहर में पुलिस कमिश्नरी ( police commissionerate) को दो साल हो गए हैं, लेकिन अपराधों पर नियंत्रण देखने को नहीं मिला है। लूट के मामले में तो 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 80 प्रतिशत मामलों में पुलिस आरोपियों को पकडऩे में भी सफल रही है। यह कहना है पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved