img-fluid

MP के उज्जैन संभाग में उफान पर कई नदियां, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

September 17, 2023

उज्जैन: उज्जैन और इंदौर (Ujjain and Indore) सहित आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर (water level of rivers) में काफी बढ़ोतरी हुई है. उज्जैन में शिप्रा नदी (Shipra River in Ujjain) अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि चंबल नदी भी तूफान पर है. इसके अलावा गंभीर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से उज्जैन-बड़नगर के बीच संपर्क टूट गया है. मध्य प्रदेश को गुजरात से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर भी जल जमाव के कारण मार्ग अवरुद्ध है.

धार्मिक नगरी उज्जैन (religious city ujjain) में बारिश के कारण शिप्रा नदी लगातार 24 घंटे से उफान पर चल रही है. इसके अलावा चंबल नदी (Chambal River) का जलस्तर भी ऊपर उठ गया है. इसी प्रकार गंभीर नदी में पानी बढ़ जाने की वजह से मार्ग बंद कर दिया गया है. नदियों के आसपास बने पुलों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जिन निचली बस्तियों में जल जमाव का हालत निर्मित हुए हैं वहां पर लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.


इसके अलावा जल जमाव वाले स्थानों की बिजली पिछले 24 घंटे से बंद है. यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले 24 घंटा तक हालात सामान्य होने की उम्मीद नहीं है. उज्जैन के प्रेम नगर में रहने वाली सुनीता बाई ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनका काफी नुकसान हो गया है. पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है. घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त हो गया है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का मुताबिक बाढ़ वाले स्थान पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ-साथ उन्हें वैकल्पिक स्थान पर भेजा जा रहा है. उनके लिए भोजन आदि आवश्यक इंतजाम भी लगातार किए जा रहे हैं.

मंदसौर की शिवना नदी में भी तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. नदी के आसपास निवास करने वाले ग्रामीणों को अलर्ट पर रखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ पर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहे. शाजापुर में भी पिछले 24 घंटे में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है शाजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण चिल्लर, कालीसिंध नदी उफान पर है. हालांकि प्रमुख मार्ग से वाहनों की आवाजाही अभी अवरुद्ध नहीं हुई है. जिला प्रशासन द्वारा यहां भी नदी के जल स्तर पर लगातार निगाह रखी जा रही है.

Share:

मुजफ्फरनगर में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक सोनू उर्फ संदीप के खिलाफ मामला दर्ज

Sun Sep 17 , 2023
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में (In Muzaffarnagar UP) पीएम मोदी के खिलाफ (Against PM Modi) अपने फेसबुक पेज पर (On His Facebook Page) आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Post) करनेवाले (Who Posted) युवक सोनू उर्फ संदीप के खिलाफ (Against Youth Sonu alias Sandeep) मामला दर्ज किया गया (Case Registered) । पुलिस ने शिकायत के आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved