मंडलेश्वर । श्रीराम मन्दिर उत्सव पर (On Shri Ram Mandir Utsav) देशभर में (Across the Country) गांवों से लेकर महानगरों तक (From Villages to Metropolitan Cities) में अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं (Many Religious Events are being Organized) । श्रीराम मन्दिर उत्सव पर देशभर में उत्साह का संचार हो रहा है, गांव से लेकर महानगरों तक में प्रभातफेरी, शोभायात्रा, भजन-कीर्तन, पूजा-हवन आदि अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मंडलेश्वर में नर्मदा माता के किनारे नर्मदा मैय्या और सूर्यवंशी राम के सूर्य नारायण का एकादशी नारायण विष्णु की विशेष तिथि रविवार के दिन पूजन राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी त्रिपुराम्बा पीठ तत्त्वमसि आश्रम, लाड़वी मंडलेश्वर साध्वीश्री सुपर्णाम्बा सरस्वती (डॉ सोनिया अंबाजी) ने किया, तो राजस्थान के बांसवाड़ा में यज्ञ, पूजा-आरती, शोभायात्रा के विभिन्न आयोजन हुए। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा, हरिद्वार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर हर्ष व्यक्त करते हुए देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ब्राह्मण फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. ज्योति एवं महामंत्री पंडित शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण फेडरेशन समाज से जुड़े विषयों को लेकर सतत सक्रिय एवं कार्यरत है। देश के देवालयों के विकास और सुरक्षा की बात फैडरेशन नियमित रूप से उठाता रहा है और श्रीराम मंदिर के निर्माण को ब्राह्मण फेडरेशन प्रतिनिधियों ने देशवासियों के लिये गर्व, गौरव और उपलब्धि का क्षण बताया है।
ब्राह्मण फेडरेशन ने संगठन से सम्बद्ध सभी प्रतिनिधियों से श्रीराम मन्दिर उत्सव के आयोजनों में सहभागिता करने और समारोहपूर्वक अपने क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजन का आव्हान किया है। ध्यान रहे, ब्राह्मण समाज हमेशा से सबके कल्याण, आपसी सद्भाव, सहयोग व समन्वय के साथ सौहार्द व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ काम करता रहा है और ब्राह्मण फेडरेशन भेदभाव मुक्त, सामूहिक प्रगति के लक्ष्य को केन्द्रित ऐसे ही नवभारत के निर्माण के लिये सतत प्रयासरत है। देश में चार दशक पहले सर्व समाज के कल्याण और विकास की सोच के साथ गठित ऑल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन द्वारा किए गए प्रयास व कार्य समूचे समाज, हर वर्ग और सभी के कल्याण को समर्पित रहे हैं।
ब्राह्मण फेडरेशन ने देश में आर्थिक पिछड़ा आयोग की 2010 में जारी रिपोर्ट का मुद्दा उठाकर आर्थिक आधार पर आरक्षण का अभियान चलाया और देश के सभी राज्यों के संगठनों के साथ समन्वय कर इस मांग व कार्यक्रम को जारी रखा, जिसके चलते यह एक सामूहिक मांग के रूप में उभरा तथा इसे हर स्तर पर व्यापक समर्थन मिला व केन्द्र सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था कायम करने कानून बनाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved