सांवेर क्षेत्र के हाईवे से 100 मीटर अंदर मिला था धड़…मुंडी और हाथों की तलाश जारी
इंदौर-उज्जैन के युवक की हो सकती है लाश, टोल प्लाजा के फुटेज खंगाल रही पुलिस
इंदौर। सांवेर में खेत में मिले धड़ की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हैं। युवक गांव का नहीं तो फिर क्या इंदौर-उज्जैन का है, हत्यारे कार से आए थे या फिर बाइक से, पहचान छुपाने के लिए गर्दन काटी, एक हाथ पर नाम होगा तो एक हाथ काटना था, दोनों हाथ क्यों काटे? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस ढूंढ रही है।
सांवेर पुलिस ने इंदौर-उज्जैन रोड पर खेत से कल एक युवक का धड़ बरामद किया था। उसकी उम्र बीस साल के आसपास है। कई गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन अभी तक इस उम्र का कोई युवक लापता नहीं मिला। एक युवक का भाई पुलिस के पास शिप्रा से पहुंचा था, लेकिन उसके भाई की लाश कल रात शिप्रा नदी से मिल गई। एसडीओपी सांवेर पंकज दीक्षित का कहना है कि पहचान छुपाने के लिए गर्दन काटने के मामले सामने आते रहे हैं। कई बार हाथ पर नाम लिखा होने के चक्कर में हाथ काटने की बात भी सामने आई है, लेकिन इस मामले में गर्दन और दोनों हाथ काटे गए हैं। हाथ काटने के लिए कसाई के हथियार या कटर का उपयोग किया जाना प्रतीत होता है। मौके पर खून के निशान हैं, जो बताता है कि हत्या कहीं और की गई। दो से तीन लोगों के बिना इस तरह हत्या करना संभव नहीं है। कार इंदौर रोड की साइड में मिली, जो बताता है कि युवक इंदौर का हो सकता है। हालांकि पुलिस को भ्रमित करने के लिए दूसरी ओर गाड़ी खड़ी कर आरोपी उसे यहां लाए हों। यह भी हो सकता है कि आरोपी कार या फिर बाइक पर आए हों। इसके चलते इंदौर और उज्जैन टोल नाके के फुटेज निकाले जा रहे हैं। घटना रात 12 से 5 बजे के बीच होना प्रतीत होता है। मौके से कुछ प्लास्टिक की थैलियां मिली हैं, जो बताती है कि प्लानिंग के तरह आरोपी उसे लेकर आए थे। पुलिस इन सब सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं शरीर के अन्य हिस्से आसपास और नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved