img-fluid

दुनियाभर में प्रतिबंधित कई प्रोडक्ट भारत में धड़ल्ले से बिक रहे, रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर रहे भारतीय

July 14, 2021

 

नई दिल्ली।दुनियाभर के देशों में प्रतिबंधित कई प्रोडक्ट भारत (India) में अंधाधुंध बेचे जाते हैं. इनमें बहुत सी चीजें तो ऐसी हैं जिन्हें भारतीय रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं जो भारत में तो खरीदी जा सकती हैं, लेकिन विदेशी बाजारों में ये ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी.

 

डिस्प्रिन– भारतीय लोग अक्सर सिरदर्द से राहत पाने के लिए डिस्प्रिन (disprin) जैसी टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि बाजार में ये बड़ी आसानी से मिल जाती है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानकों पर असफल होने की वजह से ये दवा अमेरिका और यूरोपियन देशों में बैन हो चुकी है.

जैली स्वीट– अमेरिका (America), कनाडा (Canada) और ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) में जैली स्वीट पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है, क्योंकि बच्चों के दम घुटने के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि भारतीय बाजारों में ये बच्चों को बड़ी आसानी से मिल जाती हैं.

 

किन्डर जॉय– अमेरिका में प्रतिबंधित किन्डर जॉय (kinder joy) को बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक माना गया है. अमेरिकी बाजारों में इसकी बिक्री पर बैन है. हालांकि भारत में बच्चे बड़े शौक से इसे खाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे खरीकर रखना कानूनन जुर्म है और आपको पौने दो लाख से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है.


रेड बुल– भारत में युवाओं के बीच फेमस रेड बुल (Red Bull) का एनेर्जी ड्रिंक फ्रांस और डेनमार्क जैसे देशों में बैन है. यूरोपियन देश लिथुआनिया में भी रेड बुल को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए बैन किया गया है. इन देशों की हेल्थ ऑथोरिटीज का कहना है कि ये ड्रिंक हार्ट अटैक, डीहाइड्रेशन और हाइपरटेंशन जैसी दिक्कतों को बढ़ावा देती है.

डी कोल्ड टोटल– जुकाम में दी जाने वाली डी कोल्ड टोटल भी कई देशों में प्रतिबंधित है. इन देशों की हेल्थ ऑथोरिटीज का दावा है कि ये दवा हमारी किडनी के लिए खतरनाक है. लेकिन भारत में इस दवा के विज्ञापन आप टेलीविजन पर बड़ी आसानी से देख सकेंगे.

लाइफबॉय साबुन– क्या आप जानते हैं लाइफबॉय साबुन अमेरिका में बैन हो चुका है. इसका कारण बताया जाता है कि ये साबुन हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाता है. हालांकि, कुछ लोग इस साबुन का इस्तेमाल कुत्तों को नहलाने के लिए करते हैं. जबकि भारत में ये साबुन काफी ज्यादा लोकप्रिय है.

अनपाश्चराइज्ड मिल्क– अमेरिका और कनाडा में अनपाश्चराइज्ड मिल्क यानी बिना पाश्चुरीकृत दूध वर्जित है. हेल्थ ऑथोरिटीज कहती हैं कि इस दूध में कई सूक्ष्म जीव और रोगाणु होते हैं जिससे सेहत को घातक साइड इफेक्ट हो सकते हैं. हालांकि, भारत में ये दूध खरीदारी के लिए उपलब्ध रहता है.

पेस्टीसाइड्स– क्या आप जानते हैं DDT और एंडोसल्फान जैसे तकरीबन 60 से ज्यादा नुकसानदायक कीटनाशक विदेश में बैन हैं. ये कीटनाशक फल-सब्जियों के जरिए हमारे शरीर में जानकर घातक बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इसी वजह से कई देशों में ये बैन हैं, जबकि भारत में फसलों को कीटों से बचाने के लिए इनका खूब इस्तेमाल होता है.

निमुलिड– अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई देशों में पेन किलर ‘निमुलिड’ पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध है क्योंकि यह लीवर के लिए बेहद हानिकारक है. भारत में ये दवा आसानी से मिल सकती है.

ऑल्टो 800– भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली ऑल्टो 800 कार ज्यादातर मिडिल क्लास परिवारों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऑल्टो और नैनो जैसी कारें ‘ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट’ क्लीयर न कर पाने की वजह से कई देशों में बैन हैं.

Share:

मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, लेकिन

Wed Jul 14 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में छात्रों की बेकरारी और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चौतरफा दबाव के चलते शैक्षणिक संस्थाएं (Educational Institution) खोलने का बड़ा ऐलान कर दिया है। सरकार के फैसले के बाद 26 जुलाई के बाद से 50 फीसदी क्षमता के साथ 11वीं, 12वीं की कक्षाएं (XI and XII standard) शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved