उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में इन दिनों सजा काट रहे कैदियों द्वारा बीमारी का उपचार जेल के बाहर सरकारी या निजी अस्पताल में करवाने की माँग बढ़ गई है। इसके लिए ढेरों आवेदन रोज आ रहे हैं। कारण यह है कि शासन ने जेल में बंद कैदियों की पेशी आनलाईन कर दी है, वहीं बाहर से आने वाले खाने पीने के सामान पर भी पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में अब यही रास्ता रह गया है। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में इन दिनों 2200 से ज्यादा कैदी बंद हैं। कुछ समय पहले जेल मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कैदियों की पेशी कोर्ट ले जाने की बजाय जेल से ही ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved