img-fluid

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने संसद हमले की 23वीं बरसी पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

December 13, 2024


नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने (Many Political Personalities including President Draupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi) संसद हमले की 23वीं बरसी पर (On the 23rd anniversary of the Parliament Attack) वीरों को श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute to the brave Martyrs) ।

राष्ट्रपति ने कहा, “उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा मैं उन वीरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 2001 में आज के दिन हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका साहस और निस्वार्थ सेवा भाव हमें प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्र उनके और उनके परिवारों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा। इस दिन, मैं आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के अटूट संकल्प को दोहराती हूं। हमारा देश आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 13 दिसंबर 2001 को संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका बलिदान हमारे देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे।”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “संसद परिसर में हुए आतंकी हमले की बरसी पर लोकतंत्र के इस आस्था स्थल की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और संसदीय कर्मचारियों को कोटि-कोटि नमन। साहस और कर्तव्यनिष्ठा का वह शौर्यवान समर्पण वंदनीय है, राष्ट्र के प्रति सर्वस्व न्योछावर का वह भाव सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद हमले मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “हम उन बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके अदम्य साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। हम उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। भारत अपने शहीद नायकों की स्मृति का सम्मान करते हुए आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और एकजुट है।”

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा, 13 दिसंबर 2001 को लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र के गौरव की रक्षा करने वाले मां भारती के वीर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश का कण-कण अपने बहादुर लालों के बलिदान का युगों-युगों तक ऋणी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र के मंदिर’ संसद भवन पर वर्ष 2001 में हुए कायराना आतंकी हमले को विफल कर मां भारती के मान की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश की संप्रभुता और स्वाभिमान को अक्षुण्ण रखने हेतु आपके सर्वोच्च बलिदान के प्रति यह राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, ” संसद भवन पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों का पराक्रम और बलिदान देश के शौर्य इतिहास में सदैव स्वर्णिम अध्याय के रुप में युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।”

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि 2001 में संसद भवन पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला हमारे राष्ट्र की संप्रभुता व स्वाभिमान को घायल करने का कुत्सित व असफल प्रयास था। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन। आपका त्याग व बलिदान युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा।

बता दें कि 23 साल पहले आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। हमारे जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया था। लेकिन, इस हमले में हमारे आठ जवान शहीद हो गए थे।

Share:

प्रयागराज की पावन धरा पर त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Fri Dec 13 , 2024
महाकुंभनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रयागराज की पावन धरा पर (On the holy land of Prayagraj) त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना की (Offered prayers at Triveni Sangam) । उन्होंने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की। पीएम मोदी ने इस अवसर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved