img-fluid

ताजी के चक्कर में शहर से कई लोग जाते थे हातोद में सब्जियां लेने

July 08, 2020


हातोद की मुख्य सड़क के आसपास बिकती रही सब्जियां, होटलों पर भी होती रही भीड़
इन्दौर। हातोद के जिस भोई मोहल्ले में एक साथ 27 पॉजिटिव निकले हैं वे सभी सब्जियां बेचने का धंधा करते थे। जब से अनलॉक हुआ तब से शहर के लोग भी यहां ताजी सब्जी खरीदने के चक्कर में आया करते थे। यही नहीं, मुख्य सड़क पर तो इतने सब्जी वाले बैठने लगे थे कि कई बार यहां जाम लग जाता था।
अब सब्जी खरीदने वाले भी दहशत में हैं। यही नहीं, जब से हातोद अनलॉक हुआ यहां आसपास गुलावट, यशवंत सागर, नर्मदा-गंभीर जैसे पिकनिक स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा लग रहा था और हातोद में खुली होटलों में लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही थी। हालांकि अब हातोद में फिर से लॉकडाउन कर दिया है। टीआई अनिलसिंह चौहान ने बताया कि केवल मुख्य सड़क बाहर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए खोल रखी है, बाकी एक भी दुकान खुली रहने की अनुमति नहीं है। बचे हुए लोगों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं।

Share:

रालामंडल में मिले मरीज भी थे सब्जी के कारोबारी

Wed Jul 8 , 2020
इंदौर। शहर के पूर्वी क्षेत्र रालामंडल में नए आए 19 संक्रमित मरीजों को लेकर प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद कर दिए। बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम मुनीश सिकरवार ने बताया कि नए मरीजों के 32 परिजनों को होम क्वारेंटाइन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved