• img-fluid

    UP में छठ पूजा के दौरान पुल टूटने से नदी में गिरे कई लोग

  • October 31, 2022

    चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले (Chandauli district of Uttar Pradesh) में सोमवार को छठ पूजा के दौरान कर्मनाशा नदी (Karmanasha River) पर बना पुल अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे पुल पर खड़े 12 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी में गिरते देख आसपास चीख-पुकार मच गई. हालांकि गनीमत रही कि नदी में पानी कम होने के चलते कोई डूबा नहीं. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों (villagers) ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जानकारी लेकर वापस लौट गई.

    बता दें, यह हादसा जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में हुआ. चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का आज आखिरी दिन था. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करती हैं. इसी वजह से सरैया गांव से होकर बहने वाली कर्मनाशा नदी के पास महिलाएं सुबह-सुबह इकट्ठा हुई थीं. महिलाएं नदी के पास पूजा-पाठ कर रही थीं. उनके साथ आए परिवार के लोग नदी के पुल पर खड़े होकर पूजा-पाठ देख रहे थे.


    इसी दौरान अचानक से नदी पर बना पुल भरभराकर गिर गया. पुल पर 12 से ज्यादा लोग खड़े थे. सभी के सभी नदी में गिर गए. नदी के पुल गिरते देख वहां चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही कि नदी में पानी ज्यादा नहीं था. ग्रामीणों ने आनन-फानन में नदी से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसा देख मौके पर भगदड़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गई थी. हालांकि सभी को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने पर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गई. हादसे की जानकारी लेकर पुलिस वापस लौट गई. एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि छठ पूजा के दौरान यह हादसा हुआ था. पुल पर कुछ लोग खड़े हुए थे, तभी अचानक से पुल गिर गया. हालांकि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. हादसे में कोई घायल या चोटिल नहीं हुआ है. पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

    Share:

    प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत जहां स्वच्छता के लिए लगेगा शुल्क

    Mon Oct 31 , 2022
    सतना। मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) लगातार छठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में टॉप (Top in cleanliness ranking) पर है। प्रदेश में स्वच्छता (Cleanliness) को लेकर अब लोगों के विचार बदल रहे हैं। बड़े शहरों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी स्वच्छता को लेकर लोग सजग हो रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved