काबुल. पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा दो दिन पूर्व अफगानिस्तान (Afghanistan) में घुसकर टीटीपी (TTP) के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले (Air strikes) करने के बाद तालिबान (Taliban) ने भी इसकी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने कहा, अफगान-तालिबान बलों ने पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया। मंत्रालय ने पाकिस्तान का जिक्र किए बिना यह भी कहा कि हमारे हमले काल्पनिक रेखा (डूरंड रेखा) से हटकर किए गए। इन ठिकानों से अफगानिस्तान में हमलों की तैयारी और समन्वय किया जाता रहा है।
अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खोवाराजमी ने कहा, अफगानिस्तान पर हमले करने वाले तत्वों के ठिकानों पर दक्षिण-पूर्वी दिशा से कार्रवाई की गई। पाकिस्तान का जिक्र पूछने पर उन्होंने कहा, हम इसे पाकिस्तानी क्षेत्र नहीं मानते हैं, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन यह सब काल्पनिक रेखा के दूसरी तरफ हुआ। बता दें, पाकिस्तान से लगती डूरंड रेखा पर लंबे समय से विवाद रहा है और अफगानिस्तान सीमापार वाले क्षेत्रों पर बेहिचक आवाजाही करता है। अफगानिस्तान ने इस सीमा रेखा को ही खारिज कर दिया है, जो 19वीं सदी में ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा दोनों देशों के बीच आदिवासी बेल्ट के बतौर खींची गई थी। इस क्षेत्र में आज भी कट्टरपंथी कबाइली टीटीपी के सदस्य हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
घायलों की संख्या नहीं बताई
अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता खोवाराजमी ने कई बिंदुओं पर हमलों का जिक्र तो किया लेकिन हताहतों की संख्या और लक्षित विशिष्ट ठिकानों का अलग से कोई विवरण प्रदान नहीं किया। उधर, पाकिस्तान ने भी इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि इस्लामाबाद ने इससे पहले कहा था कि वह अफगानिस्तान की किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। उसका कहना है कि दो दिन पूर्व किए गए हमले अफगानिस्तान की धरती से शुरू किएगए आतंकी हमलों की प्रतिक्रिया में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved