• img-fluid

    इंदौर में कई पुराने पार्षदों में अब भी चुनाव लडऩे की चाह

    March 03, 2021


    भाजपा में टिकट के दावेदार-विधानसभा 2…
    इंदौर। दो नंबर विधानसभा में भी इस बार चुनाव लडऩे वालों की कमी नहीं है, लेकिन यहां जो फैसला होता है वो विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) की सहमति के बाद ही होता है। दावेदार मेंदोला के आगे-पीछे घूम रहे हैं, लेकिन यहां जो होगा वह तो उसी दिन तय होगा, जिस दिन पार्षदों के नाम की घोषणा होगी। अग्रिबाण ने निकाले कुछ ऐसे नाम, जो संभावित दावेदार हैं और इन्हीं में से कोई एक भाजपा (BJP) की ओर से प्रत्याशी होगा। वहीं कुछ नेता इस बार अपने पुत्र को राजनीति में लांच करने के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, लेकिन सभी की मांग पूरी होने में संदेह है।


    वार्ड क्रमांक 18-फिलहाल इस वार्ड से दो ही दावेदार सामने आ रहे हंै, जिनमें राजकुमारी गोयल और विजू परमार की पत्नी का नाम सामने आ रहा है। वैसे यह एससी महिला वार्ड है, जहां और भी दावेदार हैं, लेकिन उनकी दावेदारी उतनी पक्की नजर नहीं आ रही है।
    वार्ड क्रमांक 19- सामान्य हो चुके इस वार्ड में जितेन्द्र यादव (Jitendra Yadav), दिलीप शर्मा और प्रतीक बघेल में दावेदारी का मुकाबला चल रहा है। तीनों वार्ड में सक्रिय हैं और यहां से मंडल अध्यक्ष रहे एक वरिष्ठ नेता भी दावेदारों में शामिल हैं।
    वार्ड क्रमांक 20- ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो चुके इस वार्ड में सविता पटेल (Savita Patel) और महेन्द्र चौधरी के बीच टिकट का मुकाबला है। टिकट को लेकर दोनों आश्वस्त हैं, लेकिन मिलेगा तो एक को ही।
    वार्ड क्रमांक 21-इस वार्ड में 2 नंबर के खास झंडाबरदार दावेदारी कर रहे हैं, जिनमें राजेन्द्र राठौर, गणेश गोयल, चंदू शिंदे और विनय हार्डिया के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। वैसे राठौर और चंदू शिंदे को नए वार्ड से ही लड़ाया जाता रहा है और यहां भी इन दोनों में से एक नाम आ सकता है।
    वार्ड क्रमांक 22-इस वार्ड में दावेदारों की सर्वाधिक संख्या है। राजेन्द्र राठौर और चंदू शिंदे (Chandu Shinde) के साथ-साथ यहां से एक और नाम मजबूती से उभरा है, वह है सुरजीतसिंह वालिया का। वालिया कई सालों से इस वार्ड में सक्रिय हैं और इसका फायदा उन्हें मिलने की उम्मीद है। वहीं सुभाष यादव भी यहां से प्रबल दावेदार हैं। मुन्ना ठेकेदार, मनीष महेन्द्रन, वीरेन्द्र व्यास, धनराज राय और दीपप्रकाश मीणा भी दावेदारी कर रहे हैं।


    वार्ड क्रमांक 23-सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो चुके इस वार्ड में राहुल चौकसे अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं तो नगर महामंत्री गणेश गोयल भी अपनी पत्नी को लड़ाने की बात कर रहे हैं। यहां से पूर्व पार्षद राजकपूर सुनहरे भी अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 24-अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हो चुकी इस सीट पर जीतू यादव अपनी दावेदारी कर रहे हैं और दो नंबरी विधायक मेंदोला की नजदीकी के चलते वे अपना दावा मजबूत मान चुके हैं। हालांकि यहां से पप्पू बैरवा और कपिल बंशीवाल भी टिकट मांग रहे हंै।
    वार्ड क्रमांक 25-इस वार्ड से पूर्व पार्षद और वर्तमान में तीन नंबर विधानसभा में ब्याही गईं पूजा पाटीदार (Pooja Patidar) भी टिकट मांग रही हैं। इसके अलावा यहां से सुधा चौधरी और श्रीमती चोखंडे के नाम भी दावेदारों के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 26-निर्दलीय महिला पार्षद के कब्जे में रहे इस वार्ड से पूर्व पार्षद यशोदा धीमान के भाई लालबहादुर वर्मा का नाम भी सामने आ रहा है तो यहां भाजपा से पिछली बार धीमान से हारीं लक्ष्मी रठा के पति मोहन रठा भी दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही भागीरथ दोहरे का नाम भी यहां से सामने आ रहा है।


    वार्ड क्रमांक 27-फिलहाल यहां से दो नाम निकलकर सामने आ रहे हैं, जिनमें एक नाम सुरेश कुरवाड़े तो दूसरा नाम गुड्डा यादव का है। ऐन समय पर यहां कोई नया नाम भी सामने आ सकता है।
    वार्ड क्रमांक 28-सामान्य महिला के लिए आरक्षित इस वार्ड से सुधा चौधरी, सुधीर कोल्हे की पत्नी, राधा राठौर और पिंटू चौधरी की पत्नी का नाम सामने आ रहा है। यह वार्ड रामनगर और भमोरी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां मराठी वोट भी अधिक हैं।
    वार्ड क्रमांक 29-यहां से विजय वालिया का नाम सामने आ रहा है, जबकि कांग्रेस से आए मनोज मिश्रा भी यहां से दावेदारी कर रहे हैं। गणेश गोयल भी यहां से दावेदार हैं तो वीरेन्द्र व्यास और स्व. राजेश जोशी के पुत्र नकुल भी यहां से प्रयास कर रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 30-अजा महिला के इस वार्ड से पूर्व पार्षद रहीं तमन्ना कैरो भी दावेदारी कर रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय खेलों में अपना नाम फैला चुके मिथिलेश कैमरे (Mithilesh kemare) भी अपनी पत्नी को लड़ाना चाह रहे हैं तो भाजपा कार्यकर्ता कालू घोघरे की पत्नी भी यहां से दावेदारी कर रही हैं।
    वार्ड क्रमांक 31-सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित इस वार्ड में पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव, राजेश पांडे और बालमुकुंद सोनी के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि यहां भी ऐन समय पर कोई नया नाम आ सकता है।
    वार्ड क्रमांक 32-इस वार्ड से दो नंबरी खेमे के वरिष्ठ पार्षद रहे मुन्नालाल यादव दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके भतीजे अंकित यादव भी सक्रिय हैं। यहां से सुरेश यादव और भरत देशमुख के नाम भी प्रमुख रूप से निकलकर सामने आ रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 33- यहां से विधायक मेंदोला के करीबी अशोक खंडेलवाल अपना दावा मजबूत किए हुए हैं। वे अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं, जबकि यहां से पूजा पाटीदार भी लडऩा चाह रही हैं। इसके साथ ही भाजपा नेत्री श्रद्धा दुबे और माया दावभट्ट के नाम भी सामने हैं।
    वार्ड क्रमांक 34-पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव के इस वार्ड से लडऩे वालों की कतार है, लेकिन महिलाओं के लिए आरक्षित हो चुके इस वार्ड में शीतल जैन, पूजा पाटीदार का नाम भी चल रहा है। वहीं पूर्व मंडल संजय चौधरी भी अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं।

    Share:

    हर महीने भी भर सकते हैं School Fees

    Wed Mar 3 , 2021
    निजी स्कूलों ने पालकों को फीस के मामले में अपने स्तर पर राहत देना शुरू की इन्दौर। शहर के निजी स्कूलों (Private Schools) के संचालकों ने अपने स्तर पर निर्णय लेते हुए पालकों को बड़ी राहत दी है। अब पालक स्कूल में हर महीने अपनी सुविधा के हिसाब से फीस (Fees)  जमा करा सकते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved