• img-fluid

    सरकारी और निजी जमीनों के विवादों के चलते मेट्रो प्रोजेक्ट में कई बाधाएं

  • April 27, 2024

    • आला अफसरों ने की समीक्षा, रानी सराय स्थित विजय नगर थाना भी टूटेगा,
    • निजी जमीनों का एसडीएम के जरिए करवा रहे हैं भू-अर्जन

    इंदौर। जिस तरह शहर में प्राधिकरण (authority) के फ्लायओवरों के निर्माण में धार्मिक स्थल (religious place) बाधा बने हुए हैं वहीं अब चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट ( metro project) में भी सरकारी और निजी (government and private) जमीनों (lands) को हासिल करने की बाधा कायम है। संभागायुक्त, कलेेक्टर के साथ मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी व अन्य अधिकारियों ने कल इसकी समीक्षा की और साथ ही प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो में बैठकर भ्रमण भी किया।


    मेट्रो कम्पनी के एमडी सीबी चक्रवर्ती कल इंदौर आए और सुबह संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और अतिरिक्त पुलिस कमीश्रर अमित सिंह, निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन और अभिलाष मिश्रा और मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें रीगल स्थित रानीसराय पुलिस मुख्यालय को तोडऩे, विजय नगर थाने की भी शिफ्टिंग के साथ निजी जमीनों के विवादों पर चर्चा की गई और संबंधित एसडीएम को भू-अर्जन की प्रक्रिया करने को भी कहा। वन विभाग के साथ गांधी नगर गृह निर्माण संस्था के 8 भू-खंड धारकों से भी कब्जा हासिल करना है। इसके सीमांकन की कार्रवाई भी होगी। साथ ही नैनोद में प्राधिकरण की जमीन पर मेट्रो कम्पनी द्वारा पॉवर सप्लाय यूनिट का निर्माण भी किया जाना है। समीक्षा बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने गांधी नगर से लेकर टीसीएस स्टेशन तक साढ़े 5 किमी के प्रायोरिटी कारिडोर पर सफर भी किया, जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ट्रायल भी लिया था। अब जमीनों की बाधाओं को जल्द दूर किया जाएगा।

    Share:

    सूर्या या 'हिटमैन' नहीं... ये बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में जड़ेगा लगातार 6 छक्के, युवराज सिंह ने बताया नाम

    Sat Apr 27 , 2024
    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस खिलाड़ी (player) का नाम बताया है जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में एक ओवर में लगातार 6 छक्के (6 consecutive sixes) जड़कर उनके वर्षों पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved