नई दिल्ली: नई वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि 18 फरवरी को कई नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च आने वाली है. सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि नई वंदे भारत फर्राटा भरने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट में नई ट्रेनों के रूट भी बताए गए हैं.
इसमें कोल्हापुर से मुंबई, पटना से लखनऊ, देहरादून से लखनऊ और हावड़ा से वाराणसी तक वंदे भारत चलने की बात कही गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सच्चाई के बारे में चर्चा होने लगी है. लोग पूछने लगे कि आखिर इस पोस्ट की सच्चाई क्या है. लोग भी यह पूछने लगे कि क्या सच में भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को इतनी बड़ी सौगात देने वाला है?
आइए इस खबर में हम आपको इस पोस्ट की सच्चाई के बारे में बताते हैं. फैक्ट चेक में यह दावा गलत साबित हुआ है. रेलवे की ओर से 18 फरवरी को नई वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने की कोई तैयारी नहीं है. भारतीय रेलवे ने इसके बारे में पूरी सच्चाई बताई है.
Fake news pic.twitter.com/76M2t1vhGg
— Eastern Railway (@EasternRailway) February 9, 2024
पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में उस वायरल लिस्ट को भी शेयर किया गया था. इसमें नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की बात कही गई है. ईस्टर्न रेलवे ने पोस्ट शेयर करते हुए साफ तौर पर इसे फेक न्यूज कहा है. इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि रेलवे 18 फरवरी को नई वंदे भारत लॉन्च करने की कोई तैयारी नहीं कर रहा है.
मालूम हो कि हावड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा डिवीजन के अंदर आता है, जो पूर्वी रेलवे का सबसे पुराना डिवीजन है. फिलहाल पश्चिम बंगाल से होकर कुल 4 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. जनवरी 2024 में महाराष्ट्र राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दानवे ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि कोल्हापुर से मुंबई के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस सर्विस जल्द शुरू होगी. हालांकि, इसे लेकर उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved