• img-fluid

    कई नए पार्षद हुए सक्रिय, एक ने तो समस्या हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर तक दे दिया

  • July 21, 2022

    नए-नवेले कुछ पार्षद तो निगम अधिकारियों को लेकर क्षेत्र का दौरा करने भी पहुंच गए

    इंदौर। भले ही अभी नगर निगम में विधिवत कामकाज शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन नए-नवेले पार्षदों ने अपने क्षेत्र में घूमना शुरू कर दिया है।

    कुछ नए-नवेले पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने में जुट गए हैं। उनका जोर अपने क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बनवाने पर है। वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद राहुल जायसवाल द्वारा आज सुबह से कमला नेहरू नगर अटल द्वार पर लोगों को बूस्टर डोज लगवाया जा रहा है। इसके साथ ही जायसवाल ने शाम को उन सभी लोगों को अपने कार्यालय पर बुलाया है, जिन्होंने वार्ड में काम किया। दूसरी ओर भागीरथपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद कमल वाघेला ने 24 घंटे चालू रहने वाला हेल्पलाइन नंबर 9589208333 भी जारी किया है, जिस पर समस्या बताई जा सकती है, साथ ही पानी की टंकी पर सुबह 8 से 11 वे खुद बैठेंगे। वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद मनीष शर्मा कल निगम अधिकारियों को लेकर पवनपुरी, अंसारीबाग, नई बस्ती, दुर्गानगर में पहुंच गए और ड्रेनेज लाइन की सफाई के लिए कहा, वहीं आज सुबह 5 बजे वे कचरा गाडिय़ों के ड्राइवरों से मिलने पहुंच गए और उनसे कहा कि क्षेत्र में समय पर गाड़ी पहुुंचे।  इसी तरह वार्ड 55 में पंखुड़ी डोसी अपनी सास और भाजपा कार्यकर्ता बबली तलरेजा के साथ सफाईकर्मियों से मिलीं और कहा कि छठी बार हमें फिर इंदौर को नंबर वन बनाना है। वार्ड क्रमांक 49 में संविद नगर की बस्ती के लोग पार्षद राजेश उदावत के घर पहुंच गए और बारिश का पानी भराने की शिकायत की। इस पर उदावत ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि विनोबा नगर पुल का काम चल रहा है, इसलिए परेशानी आ रही है। उदावत ने पुल का काम जल्दी करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 64 में महेश बसवाल को बाहरी बताकर विरोध किया गया था, लेकिन अब वे भी अपने आपको स्थानीय बताने के चक्कर में रोज सुबह से वार्ड में घूम रहे हैं।

    Share:

    अब कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र संवरना शुरू

    Thu Jul 21 , 2022
    मेटल मटेरियल से बनेगा मोनो इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा पिछले दिनों कुलकर्णी भट्टा पुल का काम पूरा करने के बाद अब आसपास के हिस्सों को संवारने का काम शुरू किया गया है। वहां आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ-साथ मेटल मटेरियल से मोनो भी बनेगा, जहां लोग सेल्फी ले सकेंगे।relpost] कुलकर्णी भट्टा पुल का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved