img-fluid

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर आश्चर्य व्यक्त किया कई सांसदों ने

August 07, 2024


नई दिल्ली । कई सांसदों (Many MPs) ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर (On Vinesh Phogat’s Disqualification) आश्चर्य व्यक्त किया (Expressed Surprise) । भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अपने भार वर्ग से अधिक वजन के कारण, ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले का फाइनल खेलने वाली थीं। वहीं, विनेश फोगाट के मामले को लोकसभा में भी उठाया गया। कई सांसदों ने विनेश फोगाट के मामले पर अपनी-अपनी बातें रखी।


विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह काफी अजीब लगता है कि केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित हो गईं। इस घटना से हम सबको एक सबक मिलता है कि वजन को नियंत्रण में रखना कितना आवश्यक है। इससे महिलाओं व सभी कलाकारों को सीख मिलती है कि 100 ग्राम वजन बढ़ना भी काफी मायने रखता है। यह सभी के लिए एक सबक है। हेमा मालिनी ने कहा कि मैं चाहूंगी कि वह तुरंत अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अब उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले तीन-चार मैच जीत चुकी थीं। अब ऐसे में फाइनल में वह कैसे अयोग्य घोषित हो गईं? उन्होंने उम्मीद जताई की भारतीय टीम से संबंधित अधिकारी इस विषय में जरूर बात करेंगे।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश एक सच्ची चैंपियन हैं। सभी को उनके गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार था।उनको अयोग्य घोषित करने की खबर से पूरा देश स्तब्ध है। हुड्डा ने कहा कि विनेश चैंपियन थीं, हैं और रहेंगी। जब सारी दुनिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे तब वह महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर थीं। महीनों तक अपनी प्रैक्टिस को छोड़कर उन्होंने महिला खिलाड़ियों की लड़ाई लड़ी। वह खूब मेहनत करके यहां तक पहुंची थीं। विनेश द्वारा कल जो तीन बाउट लड़े गए, वह ठीक थे, ऐसे में जब वह फाइनल तक पहुंच गईं, तो कम से कम उन्हें सिल्वर मेडल के लिए तो कंसीडर किया जाना चाहिए। हमारा ओलंपिक संगठन इस विषय पर अपनी बात रखें।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट ने यहां तक पहुंचते हुए कमाल की प्रतिभा दिखाई। उन्होंने यहां अपनी कमाल की दृढ़ता का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराया। मेरे लिए दुख की बात यह है कि विनेश को उनके शानदार प्रयासों का सही प्रतिफल नहीं मिला।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विनेश के अयोग्य घोषित होने पर एक्स पोस्ट में लिखा, ”विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह सब एक साजिश लग रही है, भारत सरकार ने भी विनेश को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दखल दिया है, विनेश फोगाट को न्याय मिलना चाहिए। यह बहुत शर्मनाक बात है। सारी जांच टूर्नामेंट से पहले होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी कहा कि विनेश फोगाट एक स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की बात कही। शैलजा ने कहा कि फोगाट के साथ मौजूद ओलंपिक मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा। उन्हें बताना पड़ेगा कि आखिर क्या कारण रहे कि विनेश का वजन एकदम बढ़ गया।

Share:

वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार - विपक्ष के नेता राहुल गांधी

Wed Aug 7 , 2024
नई दिल्ली । विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने मांग की कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government at the Center) से वायनाड भूस्खलन (Wayanad landslide) को राष्ट्रीय आपदा (As National Disaster) घोषित करे (Should Declare) । राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि वायनाड में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved