नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) की 90 सीटों पर वोटों (Votes) की गिनती (Counting) शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, गोपाल कांडा और सावित्री जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं. राज्य की इन VIP सीटों पर क्या हाल है. यहां किस पार्टी के प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है या कौन सा बड़ा चेहरा पीछे चल रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) कुरुक्षेत्र की लाडवा और भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा अंबाला कैंट से अनिल विज, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया से रंजीत चौटाला, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला, हिसार से सावित्री जिंदल, रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव, तोशाम सीट से श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनावी मैदान में हैं.
इस बार आसान नहीं है दुष्यंत चौटाला की राह, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह के उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला
– जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी पिछड़ गए हैं.
– शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं.
– INLD का गढ़ माने जाने वाली महम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी आगे, बीजेपी के दीपक हुड्डा और निर्दलीय बलराज कुंडू उम्मीदवार पीछे
– रानिया सीट से रंजीत चौटाला पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर INLD से उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने बढ़त बनाई है.
– अंबाला कैंट सीट से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पीछे हो गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved