– नेता भीड़ जुटाएं.. भोजन कराएं… तो हम अपना व्यवसाय क्यों मिटाएं…
– जुर्माना करने गई एसोसिएशन को लताड़ा
इंदौर। व्यापारी एसोसिएशन द्वारा रविवार के साथ ही शनिवार को भी बाजार बंद रखने के आश्वासन के बाद भडक़े दुकानदारों ने नेताओं पर तोहमत लगाते हुए एसोसिएशन के वादे को ठुकराकर कई जगह अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दी। बगावती व्यापारियों पर जुर्माना करने गए एसोसिएशन को लताड़ते हुए दुकानदारों ने कहा कि जब नेता जुलूस निकाल रहे हैं, रैलियां कर रहे हैं, बसों में भर-भरकर लोगों को ले जा रहे हैं तो हमारी दुकान पर एक-दो ग्राहकों के आने से कौनसा कोरोना फैल जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन पर बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए कलेक्टर को आश्वासन दिए जाने पर भी सवाल उठाए।
आज सुबह मारोठिया बाजार से लेकर खजूरी बाजार तक की दुकानें खुलना शुरू हुई। वहीं वेयर हाउस रोड पर भी व्यापारी दुकान खोलने के पहले एक-दूसरे से चर्चा करते नजर आए। यहां भी व्यापारी एसोसिएशन के आश्वासन को ताक पर रखकर दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि कई व्यापारी जहां शहर में फैलते कोरोना संक्रमण में सहयोग देने के लिए तत्पर नजर आए, वहीं कइयों ने नेताओं के आचरण पर सवाल उठाते हुए स्वयं दुकान बंद रखकर नुकसान उठाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना काल में काफी नुकसान हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved