• img-fluid

    ‘प्रेम के बंधन’ में बंधे थे कई नेता, फिर भी नहीं बचा पाए, 80 से ज्यादा दुकानें भी ढहाईं

  • September 24, 2021

    कुछ दिन पहले कलेक्टर से भी मिले थे, लेकिन काम नहीं आया दबाव
    इंदौर। आज सुबह कनाडिय़ा क्षेत्र (canadiya area) में दो बड़े मैरिज गार्डनों (marriage gardens) पर हुई कार्रवाई के बाद तय हो गया है कि शहर में किसी भी अवैध गतिविधि (illegal activity) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रेम बंधन गार्डन (prem bandhan garden) को तोड़ा गया है, उसके मालिक को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त था। कुछ दिनों पहले वे कलेक्टर से भी मिले थे और कुछ दस्तावेज पेश कर बताया था कि यह जमीन गार्डन मालिक की है, लेकिन सरकारी दस्तावेज ( government document) में ये जमीन सीलिंग की निकली और आज उसे ढहा दिया गया।
    कनाडिय़ा चौराहे (canadiya square) से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसके पहले यहां सीलिंग की जमीन पर बनी दुकानें हटा दी गई थीं। इन दुकानों को यहां के एक पूर्व पार्षद ( former councilor) का संरक्षण प्राप्त था और बताया जाता है कि यहां से मिलने वाले किराए का एक हिस्सा पार्षद भी लेते थे, लेकिन प्रशासन ने यहां कार्रवाई कर अवैध निर्माण (illegal construction) तोड़ दिए थे। इसके बाद अफसरों ने कनाडिय़ा रोड (kanadia road) की फाइलें निकलवाईं। जिस प्रेम बंधन (prem bandhan) और रिवाज गार्डन (rivaj garden) को ढहाया गया है, उनके मालिक सलीम पटेल (salim patel) और यूनुस पटेल (yusuf patel) के भाजपा नेताओं से अच्छे संबंध थे और उसी की आड़ में अब तक गार्डन बचे हुए थे। विधायक के साथ-साथ एक पूर्व एमआईसी सदस्य, भाजपा पार्षद और भाजपा नेताओं का संरक्षण गार्डन मालिकों को प्राप्त था। जब यहां सडक़ चौड़ीकरण हुआ था, तब भी इन गार्डन पर कार्रवाई का मामला उठा था, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण ठंडा पड़ गया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा पूरे प्रदेश में माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के इशारे ने अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया और आज कार्रवाई कर दी गई। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई की भनक लगने के बाद गार्डन के कागजात को लेकर कुछ भाजपा नेता पिछले दिनों कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) से भी मिले थे, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें बता दिया था कि हमारे यहां रिकार्ड में यह जमीन सीलिंग की है और उस पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके निर्माण किया गया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी भी एक न चली। इसके साथ ही यहां बनी दुकानों, जिनमें से कई दुकानें स्थानीय भाजपा नेताओं के इशारों पर लगाई गई थीं, को भी ढहा दिया गया।


    प्रशासन, पुलिस और नगर निगम (municipal Corporation)  अधिकारियों के निर्देश पर वहां बनी कई दुकानों की जब पड़ताल की गई तो वे भी अवैध रूप से बनी पाई गईं। इस पर उन पर भी कार्रवाई शुरू करा दी गई। एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी की मदद से दुकानों को ढहाने की कार्रवाई की जा रही थी। इनमें रिवाज गार्डन और प्रेम बंधन गार्डन के आसपास की जमीन पर ही 25 से ज्यादा दुकानें बनी थीं। सडक़ के दूसरी ओर भी एवं पेट्रोल पंप के समीप कई दुकानें अवैध रूप से बनी हुई थीं, जिन्हें तोड़ दिया गया। कई दुकानदारों ने अधिकारियों से सामान हटाने की मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें फटाफट अपने स्तर पर सामान हटाने को कहा। कई दुकानदारों ने बाहर से मजदूरों को बुलाकर दुकान का सामान निकालकर सडक़ पर रखवा दिया।

    एक-एक मंजिला वाले दो मार्केट भी दुकानों सहित ढहा दिए
    कनाडिय़ा रोड (kanadia road)  पर प्रेम बंधन गार्डन के पास एक मंजिला मार्केट बना हुआ था, जिसके नीचे के छोर की दुकानों पर तोडफ़ोड़ के बाद ऊपरी मंजिल के हिस्से में बनी दुकानों और कार्यालयों को भी निगम की टीमों ने ढहा दिया। इसके समीप ही एक और एक मंजिला मार्केट बना था, उसे भी इसी प्रकार ढहा दिया गया। कई लोग अफसरों के पास बार-बार पहुंच रहे थे और दुकानों से सामान निकालने की मिन्नत करते रहे।


    रॉयल इनफील्ड का सर्विस सेंटर भी आया चपेट में
    कनाडिय़ा रोड (kanadia road)  पर रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) का एक सर्विस सेंटर भी बना हुआ था, जहां निगम की टीमों ने कार्रवाई कर पूरा शेड ढहा दिया। वहां कई कर्मचारी सर्विस सेंटर से जरूरी सामान इधर-उधर रखने की मशक्कत में जुटे रहे।

    इन दुकानों पर हुई कार्रवाई
    नगर निगम (municipal Corporation)  ने आज सुबह कनाडिय़ा रोड (kanadia road) पर प्रेम बंधन गार्डन के आसपास और सामने के छोर पर बनी दुकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह (Additional Commissioner Devendra Singh) के मुताबिक जो दुकानदार स्वेच्छा से सामान हटा रहे हैं, उन्हें कुछ समय दिया गया है। कार्रवाई के दौरान शिवा चायनीज, रॉयल फर्नीचर, एमआर ग्रेनाइट, प्रकाश सेंव भंडार, पूजा कार डेकोर, माधुरी फर्नीचर, प्रभुश्री स्पेयर पाट्र्स, जय गणेश फूड झोन, रॉयल इनफील्ड, पटेल कंस्ट्रक्शन, चाऊ-माऊ, जेएमबी कार डेकोरेशन, फे्रश मटन की दुकान सहित कई दुकानों (Shops ) को ढहा दिया गया।

     

    Share:

    UP: निषाद पार्टी और अपना दल के साथ चुनाव लड़ेगी भाजपा, गठबंधन का एलान

    Fri Sep 24 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने राजनीतिक समीकरण बैठाने में लगी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह एलान कर दिया किया कि वो निषाद पार्टी के साथ गंठबधन करेगी और दोनों साथ में मिलकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved