• img-fluid

    बूथ विस्तारक योजना से कई नेताओं ने पल्ला झाड़ा

  • January 14, 2022


    – पदाधिकारियों ने मंडलों में जाने से मना किया
    – 3 नंबर में तो विधायक को बीच में आना पड़ा

    इंदौर। भाजपा द्वारा बूथ विस्तारक योजना 20 जनवरी से शुरू की जाना है। 10 दिन तक प्रतिदिन 10 घंटे बूथ विस्तारकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करना है, लेकिन इसके पहले ही कई भाजपा नेताओं ने इस काम से पल्ला झाड़ लिया। संगठन ने बूथ विस्तार को लेकर विधानसभा और मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनका प्रशिक्षण भी मांडू में करवाया गया था, लेकिन कई नेता जो मांडू से प्रशिक्षण लेकर आ गए थे, अब मंडल में जाने से बिदक रहे हैं। कई नेताओं ने तो अपने कामकाज का हवाला देकर क्षेत्र में जाने से मना कर दिया है। इनमें क्षेत्र के कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं। ऐसे में दूसरे नेताओं को प्रभार दिया गया है और उन्हें लगातार मंडल में जाकर बैठकें करने का बोला है। 20 जनवरी से बूथ की रचना बनाने का काम शुरू होना है। 3 नंबर विधानसभा में तो विधायक विजयवर्गीय को बुलाकर कहना पड़ा कि पार्टी के काम में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए और जो काम संगठन दे रहा है, उसे सभी अपना कत्र्तव्य मानकर पूरा करें।

    Share:

    इन्दौर से मुंबई, बैंगलुरु और लखनऊ की पांच उड़ानें निरस्त

    Fri Jan 14 , 2022
    उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्री रोज हो रहे परेशान इंदौर। यात्रियों की कमी से जूझ रही एयरलाइंस द्वारा अपनी उड़ानों को निरस्त करने का सिलसिला जारी है। आज लगातार चौथे दिन कंपनी ने उड़ानों को निरस्त किया। आज निरस्त उड़ानों में मुंबई, बैंगलुरु और लखनऊ की कुल पांच उड़ानें शामिल हैं। इन उड़ानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved