वाशिंगटन। पेनस्लिवेनिया के अनौपचारिक नतीजे की घोषणा होते ही जो बाइडन और कमला हैरिस (Joe biden and kamala harris) की जीत के साथ ही दुनिया के लोगों की ओर से उन्हें बधाई संदेश पहुंचने लगे। पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा कि ‘बाइडन की जीत जलवायु की आपात स्थिति से लड़ने की कार्रवाई से कहीं ज्यादा खूबसूरत प्रतीक है। वेलकम बैक अमेरिका(Welcome back America)। उम्मीद है कि डेमोक्रेट नेता जल्द ही ऐसे काम की रूपरेखा तय करेंगे जिनको पिछले चार वर्षों से व्हाइट हाउस ने तवज्जो नहीं दी है।’
रोम में एक कॉफी बार में लोगों ने इस जीत का जश्न मनाया। बर्लिन के नगर अधिकारी सावसन चेब्ली ने कहा कि ‘मेरे बेटे के जन्म के बाद बाइडन की जीत मेरे लिए इस साल की सबसे बड़ी खबर है। सब कुछ रातोंरात बेहतर नहीं हो सकता, लेकिन ट्रंप को आखिरकार जाना पड़ा।’ जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने ट्वीट किया कि ‘हम अगली अमेरिकी सरकार के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम एक नए करार के तहत अटलांटिक पार समझौते के लिए सहयोग करना चाहते हैं।’
इटली के विदेश मंत्री लुगी डी मायो ने इटली और अमेरिकी ध्वजों के साथ दोनों नेताओं को बधाई दी। बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने कमला को बधाई देते हुए कहा कि ‘वह पूरी दुनिया की लड़कियों के लिए अहम मिसाल बनेंगी और उनके लिए रोल मॉडल बनेंगी। हैरिस ने दिखा दिया है कि लड़के और लड़कियां समान अधिकारों और अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।’
वहीं भारत से भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ‘राष्ट्रपति बाइडन और और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कुशल और परिपक्व नेतृत्व में अमेरिका से भारत घनिष्ठ संबंधों की उम्मीद करता है जो हमारे क्षेत्र और पूरी दुनिया में शांति और विकास के लिए लाभकारी होगा।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारे लिए गर्व की बात है कि अमेरिका में पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने वाली कमला हैरिस की जड़ भारत से जुड़ी है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved