img-fluid

गुलाम नबी आजाद की पार्टी के कई नेता कांग्रेस में शामिल, तंज कसते हुए जयराम रमेश बोले- ‘उनका DNA…’

August 07, 2023

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) को सोमवार (7 अगस्त) को बड़ा झटका लगा. डीपीएपी (Democratic Progressive Azad Party) के कई नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा.

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह डीएपी (डिसअपियरिंग आजाद पार्टी) के 21 नेता फिर से कांग्रेस में वापस आ गए, जिनमें गुलाम नबी आजाद की ओर से मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने वाला एक नेता भी शामिल हैं.

जयराम रमेश का गुलाम नबी आजाद पर तीखा हमला
रमेश ने आगे कहा कि इस बीच जीएनए (गुलाम नबी आजाद) ने खुद के डीएनए के बदलने का नया सबूत देते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने वाले लोग जमीनी स्थिति से अनजान हैं. ये उस व्यक्ति का बयान है जिसने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ राज्यसभा में मोर्चा संभाला था.


कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि संसद सदस्य का कार्यकाल खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद को नई दिल्ली में विशाल बंगले में रहने की मियाद बढ़ाए जाने को उचित ठहराने की जरूरत पड़ती है.

ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल
जम्मू-कश्मीर के कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी में शामिल हुए हैं. इनमें पूर्व मंत्री और दो बार विधायक रहे यशपाल कुंडल ने पैंथर्स पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल राशिद डार डीपीएसी छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट आए हैं.

नरेश के गुप्ता (डीपीएपी), श्याम लाल भगत (डीपीएपी), नम्रता शर्मा (अपनी पार्टी), साइमा जान (डीपीएपी), शाहजहां डार (डीपीएपी), फारूक अहमद (आप), तरणजीत सिंह टोनी, गजनफर अली, संतोष मजोत्रा ​​(डीपीएपी) , रजनी शर्मा (डीपीएपी), निर्मल सिंह मेहता (डीपीएपी), मदन लाल चलोत्रा ​​(अपनी पार्टी), हमित सिंह बट्टी (आप) और कई अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए.

Share:

राज्यसभा में अमित शाह ने पेश किया दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल, कांग्रेस बोली- असंवैधानिक

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल पेश किया. कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक करार दिया है. इस विधेयक का नाम ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023’ है, जो गुरुवार (3 अगस्त) को लोकसभा में पारित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved