• img-fluid

    पंजाब प्रदेश अध्‍यक्ष के इस्‍तीफे के बाद पार्टी छोड़ रहे कई नेता, कांग्रेस ने नहीं स्‍वीकारा सिद्धू इस्‍तीफा

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भले ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress President) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है लेकिन अब भी इस फैसले में पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस (Congress) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान (Party Leaders) ने अभी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं (resignation not accepted) किया गया. पार्टी ने राज्य स्तर पर इस विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए हैं और इसके बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफा पर कोई फैसला लिया जाएगा.



    सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में इस्‍तीफों की झड़ी
    पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) में घमासान मच गया है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू समर्थक नेता रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि सिद्धू के समर्थन में पंजाब के कई और नेता भी अपना पद छोड़ सकते हैं. पूर्व हॉकी खिलाड़ी और पंजाब में मंत्री परगट सिंह के इस्तीफे की भी खबर थी, हालांकि वह इसका खंडन कर सिद्धू को मनाने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे. परगट सिंह को सिद्धू का करीबी माना जाता है और उन्होंने भी कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.
    गुलजार इंदर चहल ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में पद छोड़ा।
    नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में पंजाब की सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। रजिया सुल्ताना ने दो दिन पहले मंत्री पद की शपथ ली थी। राज्य महासचिव योगिंदर धींगरा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।
    इतना ही नहीं गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) के पद से इस्तीफा दे दिया।
    सिद्धू के समर्थन में ऑल इंडिया किसान कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव निर्मल सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दिया।

    कैप्टन और सिद्धू लंबे वक्त से विवाद
    पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है और कैप्टन लगातार सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच दोपहर को सिद्धू ने अपने इस्तीफा का ऐलान किया. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह पंजाब के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर वह पंजाब की सेवा करते रहेंगे.
    पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू लगातार कैप्टन पर निशाना साधते आए हैं और फिर जब अमरिंद सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो सिद्धू को खुद के सीएम बनने की उम्मीद थी. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने दलित कार्ड खेलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी. माना जा रहा है इसके बाद सिद्धू सूबे की चरणजीत सरकार में विभागों के बंटवारों से नाराज चल रहे थे. इसके अलावा सुखविंदर रंधावा को गृह विभाग देने से भी सिद्धू और उनके समर्थक खफा बताए जा रहे हैं.

    Share:

    पाकिस्‍तान पाल रहा है 12 खूंखार आतंकी संगठन, अमेरिकी रिपोर्ट से खुलासा

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। आतंकवाद (terrorism) पर अमेरिका (America) की स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस Independent Congressional Research Service (CRS) की रिपोर्ट में पाकिस्तान(Pakistan) को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) में 12 खूंखार आतंकी संगठन(12 dreaded terrorist organizations) हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) जैसे पांच आंतकी संगठनों के निशाने पर भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved