नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भले ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress President) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है लेकिन अब भी इस फैसले में पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस (Congress) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान (Party Leaders) ने अभी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं (resignation not accepted) किया गया. पार्टी ने राज्य स्तर पर इस विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए हैं और इसके बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफा पर कोई फैसला लिया जाएगा.
कैप्टन और सिद्धू लंबे वक्त से विवाद
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है और कैप्टन लगातार सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच दोपहर को सिद्धू ने अपने इस्तीफा का ऐलान किया. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह पंजाब के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर वह पंजाब की सेवा करते रहेंगे.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू लगातार कैप्टन पर निशाना साधते आए हैं और फिर जब अमरिंद सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो सिद्धू को खुद के सीएम बनने की उम्मीद थी. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने दलित कार्ड खेलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी. माना जा रहा है इसके बाद सिद्धू सूबे की चरणजीत सरकार में विभागों के बंटवारों से नाराज चल रहे थे. इसके अलावा सुखविंदर रंधावा को गृह विभाग देने से भी सिद्धू और उनके समर्थक खफा बताए जा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved