• img-fluid

    गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को बधाई दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने

  • November 15, 2024


    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं (Many leaders including President Draupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को गुरु नानक जयंती पर बधाई दी (Congratulated the countrymen on Guru Nanak Jayanti) ।

    हर साल कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनायी जाती है। इसको गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस बार गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाई जा रही है। तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से देशवासियों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी।

    देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं। गुरु नानक देव जी ने हमें परिश्रम पर आधारित अध्यात्म का मार्ग दिखाया है। उन्होंने सत, संतोष, दया, निमरता और प्यार पर आधारित समाज बनाने की सीख दी है।” उन्होंने आगे लिखा, “गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सांझी-वालता पर जोर दिया है जो कि सामाजिक समरसता का मार्ग है। गुरु नानक जी हमारे लिए प्रकाश स्तंभ हैं। यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर, सौहार्दपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण करें।”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “गुरु नानक देव जी की जयंती पर बधाई। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। यह हमें समाज की सेवा करने और अपनी धरती को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करता है।”

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ‘एक्स’ के माध्यम से गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक देव जी सत्य, करुणा और समानता के अद्वितीय उदाहरण हैं। उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक रही हैं। गुरु नानक जी का जीवन शांति, मानवता और समरसता के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा।” उन्होंने आगे लिखा, “गुरु नानक देव जी की जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई। गुरु नानक देव जी सत्य, दया और समानता का एक अविश्वसनीय उदाहरण हैं। उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक रही हैं। गुरु नानक देव जी का जीवन शांति, मानवता और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।”

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को ‘एक्स’ के माध्यम से इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “मैं गुरु नानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उनकी शाश्वत शिक्षाएं हमें लोगों की सेवा करने और हमारे समाज में भेदभाव के खिलाफ लड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

    Share:

    तकनीकी खराबी आने से देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान

    Fri Nov 15 , 2024
    देवघर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान (Prime Minister Narendra Modi’s Plane) तकनीकी खराबी आने से (Due to Technical Fault) देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया (Stopped on Deoghar Airport) । प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उनका विमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved