img-fluid

दिवाली पर घर नहीं गए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कन्हैया कुमार समेत कई नेता

  • October 24, 2022


    गुडेबेलूर । भारत जोड़ो यात्रा में शामिल (Included In Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस नेता (Congress Leader) कन्हैया कुमार समेत (Including Kanhaiya Kumar) कई नेता (Many Leaders) दिवाली पर (On Diwali) घर नहीं गए (Did Not Go Home) । वह भारत जोड़ो यात्रा कैंप को नहीं छोड़ना चाहते हैं, जो उनके लिए घर से दूर एक घर बन गया है। 8 सितंबर को कन्याकुमारी से 150-दिवसीय यात्रा शुरू करने के दौरान के उनके लगभग आधे सह-यात्री अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं।


    कन्हैया कुमार का कहना हैं, “एक कहावत है दिवाली में घर सूना नहीं छोड़ते हैं। हम अपने घरों की सफाई करते हैं और दीये जलाते हैं। यह कंटेनर पांच महीने के लिए हमारा घर है। तो यह कैंपसाइट हमारा गांव है और कंटेनर हमारा घर है। इसे वन बीएचके, टू बीएचके या डॉरमेट्री कहें, यह हमारा घर रहा है।” कन्हैया की तरह की कई कांग्रेस नेता इस दिवाली घर नहीं जा रहे हैं और वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में हैं।

    कन्हैया कुमार कहते हैं, “तो हम दिवाली पर अपना घर कैसे छोड़ सकते हैं? बहुत से लोग घर जा रहे हैं। मैंने यहीं रहने का फैसला किया है। किसी को तो घर में रोशनी करनी है।” लगभग आधे भारत जोड़ो यात्री वहीं ठहरे हुए हैं और कैंप में ही दिवाली मनाएंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना में 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और इस दौरान 375 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में दाखिल होगी।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक चरण को पूरा कर रविवार को तेलंगाना में प्रवेश कर गई है। दिवाली के कारण यहां पर अब यात्रा तीन दिनों तक रोकी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, दिवाली के दौरान यात्रा को रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए रोका जाएगा। इसके बाद यह यात्रा गुडेबेलूर से 27 अक्टूबर की सुबह फिर से शुरू होगी। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कई नेता दिवाली पर अपने घर नहीं जा रहे हैं और वे तेलंगाना में भी दिवाली मनाएंगे।

    Share:

    इमरान खान की याचिका खारिज की इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने

    Mon Oct 24 , 2022
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court of Pakistan) ने पूर्व प्रधानमंत्री (Former PM) इमरान खान की याचिका (Imran Khan’s Petition) को खारिज कर दिया (Dismissed) । याचिका में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के तोशाखाना मामले में उनकी अयोग्यता के फैसले को तुरंत निलंबित करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved