अंकारा । तुर्की में भीषण बाढ़ (severe floods in turkey) और भूस्खलन से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से कहा गया है कि कास्टामोनू प्रांत (Castamonu Province) में 34 और सिनोप प्रांत में 6 लोगों की मौत हुई है। बार्टिन क्षेत्र में एक व्यक्ति लापता हो गया है।
एजेंसी के मुताबिक प्रभावित इलाकों के 2,250 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। काला सागर के बार्टिन, कस्तामोनू और सिनोप प्रांतों में बुधवार को बाढ़ में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ में कई कारें बह गईं और कई सड़कों से संपर्क टूट गया।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि खराब मौसम के कारण ऐसी स्थिति हुई है। आगे स्थिति और खराब हो सकती है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखाया गया है कि तेज बारिश के कारण कई इमारतें बह गई हैं और सड़कें नदी में परिवर्तित हो गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved